India Vs New Zealand : पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार से दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को चुनौती देगी. खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना होगा. हालांकि मुंबई के वानखेड़े में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. यहां पर अंतिम बार जीत 1976 में मिली थी. तब भारत ने न्यूजीलैंड को 162 रन से हराया था. वहीं 1988 में खेला गया टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने जीता था. टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को कानपुर टेस्ट में आराम दिया गया था. वह मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे.
विराट कोहली के आने के बाद किसे टीम इंडिया से बाहर किया जायेगा, टीम प्रबंधन इस पर फैसला करेगा. हालांकि टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं और ऐसे में हो सकता है कि इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज की टीम से छुट्टी हो सकती है. मयंक अग्रवाल का भी बल्ला खामोश रहा है. कोहली इस मैच में रोहित की अनुपस्थिति में ओपनिंग कर सकते हैं.
-
पांच वर्ष बाद खेला जायेगा टेस्ट मैच
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच वर्ष बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. अंतिम बार यहां पर दिसंबर, 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था और भारत ने पारी और 36 रन से जीत दर्ज की थी.
-
मैच के धुल जाने का खतरा
भारत और न्यूजीलैंड को बारिश के कारण यहां वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा. वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गयी है, क्योंकि यहां बुधवार सुबह ही से बारिश हो रही है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कानपुर से मंगलवार की शाम यहां दूसरे टेस्ट के लिए पहुंची.