India vs New Zealand 3rd ODI Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (24 जनवरी) वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेल जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. पहले दोनों मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में भारत के पास कीवी टीम क्लीन स्वीप करने का मौका है. एक तरफ भारत तीसरे वनडे में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम इस मैच में अपनी लाज बचाने के इरादे से उतरेगी. वहीं इस मैच के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI.
भारतीय बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली शीर्ष तीन क्रम में बने रहेंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन से इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में भी शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के बने रहने की उम्मीद है. वहीं आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग XI में शामिल कर सकती है. जबकि न्यूजीलैंड टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. तीसरे वनडे मैच में कीवी टीम हेनरी शिपले की जगह डग ब्रेसवेल और ब्लेयर टिक्नन की जगह जैकब डफ्ली को मौका दे सकती है. बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के बाद कीवी टीम के खिलाफ साल में दूसरी बार क्लीन-स्वीप करना चाहेगी. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स/मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी
Also Read: IND vs NZ: इंदौर में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करेगी टीम इंडिया, यहां आज तक नहीं हारा भारत, देखें रिकॉर्ड
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मुकाबला 24 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर उपलब्ध रहेगी.