India Vs New Zealand :भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दो टेस्ट मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये दूसरे टेस्ट को जीतते ही भारत ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. इससे पहले कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा हो गया था. वहीं टीम इंडिया की इस सीरीज जीत के कई हीरों रहे. पहले बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर और मंयक अग्रवाल का कमाल तो वही गेंदबाजी में अक्षर पटेल और अश्विन का जादू. वहीं यह सीरीज रविचन्द्रन अश्विन के लिए कई मायनों में खास रहा उन्होंनें कई रिकॉर्ड्स भी बनाएं.
दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर भारत में अपना 300वां टेस्ट विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया. अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. अश्विन ने 49 मैचों में 300 विकेट चटकाये. जबकि इस सूची में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन ने 48 मैचों में 300 विकेट लिये हैं. तीसरे स्थान पर अनिल कुंबले ने 52 मैचों में यह कारनामा किया था. अश्विन अब तक 81 टेस्ट मैचों में कुल 426 विकेट ले चुके हैं. इस सीरीज के पहले टेस्ट में अश्विन ने हरभजन सिंह के 417 विकेट का रिकॉर्ड्स तोड़ा था.
Also Read: जब मिल बैठे दो यार…धोनी और युवराज सिंह के साथ की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को याद आए पुराने दिन
बता दें रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. अश्विन ने अपनी धारधार गेंदबाजी से साबित किया है कि भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनकी गेंदों का विपक्षी टीम के पास कोई काट नहीं है. वहीं इस साल भारत जब इंग्लैड के दौरे पर था तो अश्विन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गयी थी. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल समेत पांच मुकाबले खेले पर एक भी मैच में अश्विन को टीम में जगह नहीं दी गयी. विराट कोहली के इस फैसले पर कई लोगों ने सवाल भी खड़े किए थें.