14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ WTC Final : तीसरे दिन भारत 217 पर ऑल आउट, न्यूजीलैंड के भी 101 में दो विकेट गिरे

IND vs NZ WTC Final LIVE Streaming, India Vs New Zealand LIVE Cricekt Score, WTC Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के तीसरे दिन टीम इंडिया 217 पर ऑल आउट हो गयी. बाद में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 101 रन बना लिया है. न्यूजीलैंड अब भी भारत से 116 रन पीछे है. मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

तीसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 101 रन

तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. न्यूजीलैंड पहली पारी में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिया है. खेल समाप्त होने के बाद क्रीज पर टेलर शून्य और विलियमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. भारत की ओर से इशांत शर्मा और आर अश्विन ने एक-एक विकेट चटकाये.

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, कॉनवे अर्धशतक बनाकर इशांत की गेंद पर आउट

न्यूजीलैंड की टीम को तीसरे दिन के आखिरी सत्र में दूसरा झटका लगा. कॉनवे अर्धशतक पूरा करने के बाद इशांत शर्मा की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हुए. कॉनवे ने 153 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाये. कॉनवे के आउट होने के बाद रोस टेलर बल्लेबाजी के लिए आये हैं.

कॉनवे की एक और बेहतरीन पारी, भारत के खिलाफ जमाया अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले कॉनवे ने भारत के खिलाफ भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. कॉनचे ने 137 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाया है. न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय 1 विकेट पर 99 रन है.

अश्विन ने विलियमसन को खूब किया परेशान

अश्विन और विलियमसन के बीच मुकाबला शानदार रहा है. हालांकि दोनों के बीच मुकाबले में अश्विन ही भारी पड़े हैं. अश्विन ने विलियमसन को अब तक 242 गेंद फेकें हैं, जिसमें 146 रन विलियमसन ने बनाये. जबकि अश्विन ने विलियमसन को अब तक पांच बार अपना शिकार बनाया.

अश्विन ने विकेट का खाता खोला, कॉन्वे 30 रन बनाकर आउट

अश्विन ने भारत को पहली सफला दिलायी. उन्होंने लैथम को कप्तान विराट कोहली के हाथों अपना शिकार बनाया. लैथम ने 104 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाये. इस समय कॉनवे 38 रन और कप्तान केन विलियमसन 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

लैथम और कॉनवे के सामने भारतीय गेंदबाज लाचार

न्यूयजीलैंड के सलामी बल्लेबाज लैथम और कॉनवे भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 70 रनों की साझेदारी बन चुकी है. लैथम 30 और कॉनवे 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड का स्कोर 50 पार, कॉनवे और लैथम क्रीज पर जमे

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बेहतरीन शुरुआत की है. 28 ओवर में टीम का स्कोर बिना नुकसान के 57 रन हो चुका है. अब भी लैथम और कॉनवे क्रीज पर जमे हुए हैं. कॉनवे 31 और लैथम 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना नुकसान के 36 रन

चाय ब्रेक तक न्यूजीलैंड की टीम बिना विकेट गंवाये 36 रन बना लिया है. सलामी बल्लेबाज लैथम और कॉनवे अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. लैथम 17 और कॉनवे 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को विकेट की तलाश, कॉनवे और लैथम क्रीज पर जमे

भारत को 217 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की है. लैथम और कॉनवे अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से खेलते हुए 36 रन बना लिये हैं. कॉनवे 18 और लैथम 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड का स्कोर बिना नुकसान के 20 रन, कॉनवे और लैथम क्रीज पर जमे

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में अब तक बिना कोई नुकसान के 20 रन बना लिया है. सलामी बल्लेबाज कॉनवे और लैथम अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. लैथम 11 और कॉनवे 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड की बेहतरीन शुरुआत, कॉनवे और लैथम क्रीज पर जमे

भारत को 217 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की है. टॉम लैथम और कॉनवे की जोड़ी इस समय क्रीज पर जम गयी है. दोनों संभकर भारतीय गेंदबाजों को खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय बिना कोई नुकसान के 17 रन है.

न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे और लैथम ने की पारी की शुरुआत

न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे और लैथम ने पारी की शुरुआत की. दो ओवर में न्यूजीलैंड के लिए दोनों ने दो रन बनाये. जबकि भारत की ओर से इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की.

दूसरे सेशन में भारत पस्त 217 पर हुआ इनिंग ब्रेक

दूसरे सेशन में भारत की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही और इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा टीम के लिए रन नहीं जुटा पाये, जिसकी वजह से भारत की पहली पारी 217 रन पर समाप्त हो गयी.

बुमराह शून्य पर पवेलियन लौटे

इशांत शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आये लेकिन वे पहली ही गेंद पर पगबाधा आउटकर चले गये. अभी भारत का स्कोर 217/9 है.

इशांत शर्मा  चार रन बनाकर आउट

इशांत शर्मा चार रन बनाकर आउट हो गये हैं, उन्हें चार रन के स्कोर पर जैमिनसन ने आउट किया.

लंच के बाद शुरू हुआ मैच, क्रीज पर जडेजा और इशांत मौजूद

लंच के बाद दूसरे सेशन का मैच शुरू हो गया है. क्रीज पर जडेजा और इशांत शर्मा मौजूद हैं. दोनों संभल कर बैटिंग कर रहे हैं.

लंच तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 211 रन, क्रीज पर जडेजा और इशांत की जोड़ी मौजूद

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 211 रन बनाये. भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले सत्र में कप्तान विराट कोहली (44), ऋषभ पंत (चार), अजिंक्य रहाणे (49) और रविचंद्रन अश्विन (22) के विकेट गंवाये. लंच के समय रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने तीन और नील वैगनर ने दो विकेट लिये हैं.

भारत को 7वां झटका, अश्विन 22 रन बनाकर आउट

भारत को आर अश्विन के रूप में 7वां झटका लगा है. अश्विन ने 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22 रनों की शानदार पारी खेली. इस समय भारत का स्कोर 7 विकेट पर 205 रन है. क्रीज पर इस समय जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि इशांत शर्मा नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हैं.

भारत को 6ठा झटका, रहाणे 49 रन पर आउट

टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. रहाणे जो की शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, 117 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर वैगनर की गेंद पर आउट हुए. भारत को स्कोर इस समय 6 विकेट पर 182 रन है.

पंत के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे ऑलराउंडर जडेजा, भारत को स्कोर 5 विकेट पर 164 रन

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर अपना खाता खोला. जडेजा इस समय 6 रन और रहाणे 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को पांचवां झटका, ऋषभ पंत केवल 4 रन बनाकर आउट

भारत को खेल के तीसरे दिन पहले ही सत्र में दो झटका लगा है. पहले कप्तान कोहली 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो उनकी जगह बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत केवल 4 रन बनाकर आउट हो गये.

20 गेंद में चौका जमाकर पंत ने खोला खाता

भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में चौका जड़कर अपना खाता खोला. पंत ने जैमीसन की दूसरी गेंद पर चौका जमाया.

भारत को स्कोर 150, क्रीज पर रहाणे और पंत की जोड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 150 से अधिक रन बना लिये हैं. इस समय अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत क्रीज पर जमे हुए हैं.

कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे पंत

कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे. उन्होंने अब तक 4 गेंदों का सामना किया है जिसमें अपना खाता नहीं खोल पाये थे.

भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, कप्तान कोहली 44 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को तीसरे दिन के पहले ही सत्र में बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली जैमीसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कोहली ने डीआरएस भी लिया, लेकिन बेकार चली गयी. कोहली ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 44 रन में एक भी रन आगे नहीं जोड़ पाये.

3 विकेट पर 146 रन से आगे खेलने उतरेगी टीम इंडिया

दूसरे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 146 रन से आगे आज खेलने मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाज उतरेंगे. कप्तान विराट कोहली 124 गेंदों में 1 चौके की मदद से 44 रन और 79 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जमे हुए हैं.

आउटफील्ड गीली होने के कारण तीसरे दिन का खेल देर से होगा शुरू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल देर से होने की संभावना जतायी जा रही है. कारण बताया जा रहा है कि आउटफील्ड गीली है.

दूसरे दिन खेल तो शुरू हुआ लेकिन मौसम ने कई बार खेल को प्रभावित किया. दूसरे दिन बादलों के बीच मैच खेला गया जहां खराब रोशनी के कारण खेल को 1-2 बार नहीं बल्कि 3 बार रोकना पड़ा.

आज भी बारिश होने की संभावना 

वेदर की रिपोर्ट की माने तो रविवार को भी बारिश की संभावना है. दूसरे दिन की तरह मैच के तीसरे दिन भी पूरे दिन आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहेगा. यूके मौसम विभाग के मुताबिक दिन भर छिटपुट बरसात होने का अनुमान है.

कोहली और रहाणे ने संभाली कमान 

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल भी पूरा नहीं खेला जा सका. भारतीय टीम ने 64.4 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बनाए हैं. खेल रोके जाने के वक्त कप्तान विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर है.

साउथम्पटन को वेन्यू चुनने पर उठे सवाल

साउथम्पटन को फाइनल के मैच स्थल के रूप में चुनने पर भी सवाल उठाये जाने लगे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आइसीसी और इसीबी ने मैच स्थल को अंतिम रूप देने से पहले बीसीसीआइ को विश्वास में लिया था. स्टेडियम में पंचतारा होटल जैसी व्यवस्था है और यहां जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करना आसान होता है. इंग्लैंड में मौसम बदलने में समय नहीं लगता और ऐसे में यदि किसी अन्य स्थल पर भी मैच होता, तो इसकी कोई गारंटी नहीं थी कि वहां बारिश नहीं होती. इंग्लैंड ने पिछले पांच वर्षों में पुरुषों के 32 टेस्ट मैचों की मेजबानी की और इनमें से केवल चार मैच ही ड्रॉ छूटे, जिससे यह कहा जा सकता है कि पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद फाइनल रोमांचक होने की संभावना है.

टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप फाइनल

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को 144 साल के इतिहास का सबसे बड़ा टेस्ट मैच कहा जा रहा है. इसे टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप फाइनल कहा जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों की बात करें, तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच खेले गये 59 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 21 मुकाबले जीते हैं और 12 मैच कीवी टीम के खाते में गये हैं. वहीं 26 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने छह में से पांच सीरीज जीती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें