26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ WTC Final : खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल बाधित, भारत का स्कोर 3 विकेट पर 146

IND vs NZ WTC Final LIVE Streaming, India Vs New Zealand LIVE Cricekt Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल का पहला दिन बारिश में धुल जाने के बाद दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 3 विकेट पर 146 रन बना लिया है. दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल काफी बाधित हुआ. मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल बाधित, भारत को स्कोर 3 विकेट पर 146 रन

खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल बाधित हो गया. तीन बार बेड लाइट की वजह से मैच को रोकना पड़ा. आखिरी बार जब खेल को रोका गया उसके बाद फिर से मैच दोबारा आरंभ नहीं हो पाया. बाद में अंपायर ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन है. क्रीज पर कोहली 44 और रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

खराब रोशनी के कारण फिर रुका खेल

खराब रोशनी के कारण खेल को एक बार फिर से रोकना पड़ा. खेल जिस समय रोका गया उस समय विराट कोहली 40 और रहाणे 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 134 रन है.

खराब रोशनी के कारण खेल रुका, भारत को स्कोर 3 विकेट पर 120 रन

खराब रोशनी के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले को रोकना पड़ा. खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर पहली पारी में तीन विकेट पर 120 रन था. विराट कोहली 35 और रहाणे 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

चाय तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 120 रन

भारत को स्कोर चाय तक 3 विकेट पर 120 रन है. क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्स रहाणे की जोड़ी जमी हुई है. कोहली 35 और रहाणे 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

कोहली पर बोल्ट ने बनाया दबाव, एलबीडब्ल्यू का जोरदार अपील

ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान विराट कोहली पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने अपनी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. इनसाइड एज लगकर गेंद कोहली की पैड पर लगी और बोल्ट ने अपील कर दी, लेकिन मैदानी अंपायर ने उस अपील को नकार दिया.

पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहली और रहाणे ने पारी को संभाला

पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की जोड़ी मैदान पर जमी हुई है. विराट 17 रन और रहाणे 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 93 रन है.

टीम इंडिया को तीसरा झटका, पुजारा 8 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को लंच के बाद पुजारा के रूप में बड़ा झटका लगा. बोल्ट ने अपने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. पुजारा ने 54 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 8 रन बनाये.

पुजारा के हेलमेट पर लगी वैगनर की गेंद, मैदान पर आना पड़ा फिजियो को

36 गेंदों बाद अपना खाता खेलने वाले पुजारा के हेलमेट पर नील वैगनर की गेंद लगी, जिससे कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा. फिजियो को भागकर मैदान पर आना पड़ा. दरअसल पुजारा पुल शॉट लगाना चाह रहे थे, लेकिन वैगनर की गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी. जिससे हेलमेट के पिछले हिस्से में लगा गार्ड भी निकलकर गिर गया.

पुजारा ने 36 गेंदों में अपना खाता खोला, वैगनर की गेंद पर जमाया चौका

पुजारा ने 36 गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता खोला. उन्होंने वैगनर की गेंद पर चौका जमाकर रनों की दौड़ शुरू की.

30 गेंद खेलकर भी पुजारा ने नहीं खोला खाता

चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 30 गेंदों का सामना कर लिया है. लेकिन अब भी उन्हें खाता खोलने का इंतजार है. जबकि उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने 7 रन बना लिये हैं.

लंच के बाद का खेल शुरू, क्रीज पर विराट कोहली और पुजारा की जोड़ी

लंच के बाद का खुल शुरू हो चुका है. इस समय विराट कोहली 6 रन बनाकर और पुजारा 0 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लंच के बाद का पहला ओवर में वैगनर ने डाला, जो की मैडन ओवर रहा.

न्यूजीलैंड की ओर से जैमीसन और वैगनर ने चटकाये एक-एक विकेट

न्यूजीलैंड की तरफ से काई जैमीसन और नील वैगनर ने एक-एक विकेट चटकाये हैं. जैमीसन ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया, तो वैगनर ने गिल का विकेट चटकाया.

लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 69 रन, रोहित और गिल लौटे पवेलियन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक दो विकेट खोकर 69 रन बना लिया है. रोहित शर्मा और गिल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. इस समय कप्तान विराट कोहली 6 रन और पुजारा बिना खाता खोले क्रीज पर जमे हुए हैं.

चौका जड़ कोहली ने खोला खाता

गिल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने अपना खाता चौके की मदद से खोला. कोहली ने वैगनर के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया और अपनी पारी की शुरुआत की.

भारत को दूसरा झटका, रोहित के बाद गिल भी लौटे पवेलियन

टीम इंडिया को लगातार दूसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल भी आउट होकर पवेलियन लौट गये. गिल ने 64 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाये. गिल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैं. गिल का विकेट नील वैगनर ने लिया.

गिल और पुजारा की जोड़ी मैदान पर

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैं. गिल इस समय 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि पुजारा को अपना खाता खोलना बाकी है. टीम इंडिया को स्कोर इस समय 1 विकेट पर 62 रन है.

टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. रोहित ने 68 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाये. रोहित को जेमिसन ने अपना शिकार बनाया.

मिल्खा सिंह की याद में भारतीय खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दूसरे दिन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी.

3 ओवर में भारत का स्कोर 8 रन, अब तक खाता नहीं खोल पाये गिल

भारत ने 3 ओवर में 8 रन बना लिया है. जिसमें सभी रन रोहित के बल्ले से निकले हैं. शुभमन गिल को अब भी खाता खोलने का इंतजार है.

भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर

पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे हैं. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर साउथी ने डाला. पहले ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने 3 रन बनाये.

भारत करेगा पहले बल्लेबाजी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुछ देर में वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप का महामुकाबला होने वाला है. टॉस जीत कर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं की भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया था.

टीम इंडिया के प्लेइंग XI में होगा बदलाव!

कुछ ही देर बाद शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला. दोनों टीमों के बीच 2.30 बजे टॉस होगा. वहीं प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है. ये टीम किसी भी कंडीशन में जीत सकती है.

फिलहाल साउथम्पटन में जमकर हुई बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है और खिलाड़ी पिच पर प्रैक्टिस करने उतर गये हैं.

ग्राउंड से हटाए गए कवर्स

फाइनल मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुलने के बाद आज मैत होने की उम्मीद है. ताजा जानकारी के मुताबिक ग्राउंड से सारे कवर्स हटा लिए गये हैं. दोनों टीमों के बीच टॉस 2.30 बजे होगा.

आंधे घंटे पहले शुरू होगा मैच 

WTC 21 के फाइनल मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुलने के बाद आज फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. साउथम्पटन में धूप खिला है और बारिश बंद है. इसकी जानकारी खुद टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक फोटो शेयर करके दी है. वहीं बता दें कि आज 2.30 टॉस होगा और मैच 3 बजे से खेला जाएगा.

बैड न्यूज फिर से शुरू हुई बारिश, आज का खेल रद्द

WTC 21 के फाइनल मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया. कुछ देर पहले बारिश रूकी थी तो उम्मीद थी कि मैच शुरू हो सकता है. अंपायर ग्राउंड पर निरीक्षण के लिए जाने वाले भी थे, लेकिन फिर से बारिश शुरू हो गयी और आज का मैच रद्द कर दिया गया है.

बैड न्यूज फिर से शुरू हुई बारिश, आज के खेल पर मंडराया खतरा

बैड न्यूज फिर से शुरू हुई बारिश, आज के खेल पर मंडराया खतरा

कुछ देर में अंपायर करेंगे पिच का निरीक्षण, बंद हुई बारिश

कुछ देर में अंपायर करेंगे पिच का निरीक्षण, बंद हुई बारिश, खिलाड़ी कर रहे चहलकदमी, शायद मैच हो जाये शुरू

बंद हुई बारिश, खिलाड़ी कर रहे चहलकदमी, शायद मैच हो जाये शुरू

बंद हुई बारिश, खिलाड़ी कर रहे चहलकदमी, शायद मैच हो जाये शुरू

अभी भी खत्म नहीं हुआ इंतजार, जारी है बारिश

अभी भी खत्म नहीं हुआ इंतजार, जारी है बारिश

फिर शुरू हुई बारिश, लंच ब्रेक घोषित

WTC 21 का फाइनल मुकाबला अबतक शुरू नहीं हो पाया है. कुछ देर के लिए बारिश रूकी थी लेकिन फिर बारिश होने लगी है. इसी बीच लंच ब्रेक घोषित कर दिया गया है.

बारिश हुई बंद, लेकिन पिच पर बहुत सारा पानी है, ग्राउंड स्टॉफ कर रहे मशक्कत

साउथम्पटन में बारिश बंद हो गयी है, लेकिन पिच पर बहुत सारा पानी है, ग्राउंड स्टॉफ इसे सुखाने में जुटे हैं, लेकिन अभी यह बताना मुश्किल है कि मैच कबतक शुरु हो पायेगा. अगर मैच शुरू हो गया होता तो अबतक सात ओवर हो चुके होते.

अभी भी हो रही है लगातार बारिश, मैच कितने बजे शुरू होगा बताना मुश्किल

Southampton में अभी भी लगातार बारिश हो रही है, टॉस अभी तक नहीं हो पाया है इसलिए यह बताना भी मुश्किल है कि मैच कितने बजे शुरू होगा . बारिश फिलहाल बहुत तेज नहीं हो रही है लेकिन बारिश जारी है.

बारिश के कारण नहीं होगा पहले सेशन का खेल 

आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के शुरू होने से पहले ही बारिश ने विलेन बन गयी है. बारिश के कारण चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन पहले सत्र में कोई खेल नहीं होगा.

ड्यूक बॉल से खेला जायेगा मैच

फाइनल मैच साउथैम्पटन में इंग्लैंड में बनी ड्यूक बॉल से खेला जायेगा. दोनों टीमें घरेलू क्रिकेट में यह बॉल इस्तेमाल नहीं करतीं, इसलिए दोनों के लिए यह न्यूट्रल बॉल एक चैलेंज होगी. ड्यूक बॉल स्विंग और सीम बॉलिंग की मददगार होती है.

कोहली बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड

41-41 शतक कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगा कर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर हैं. इस मैच में एक शतक लगाते ही अधिक सेंचुरी लगानेवाले दुनिया के पहले कप्तान बन जायेंगे.

साउथैम्पटन में हो रही है बारिश 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले साउथैम्पटन में जमकर बरसात हो रही है. खबरों के अनुसार, टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. फिलहाल भारी साउथैम्पटन में भारी बारिश नहीं हो रही है लेकिन फिर भी हल्की बारिश डब्ल्यूटीसी फाइनल का मजा किरकिरा कर सकती है. बता दें कि मैच के दौरान बारिश की संभावना जतायी गयी थी. पहले दिन से लेकर मैच के अंतिम दिन तक ठोड़ी और अधिक बारिश हो सकती है.

फाइनल के भारतीय टीम 

फाइनल के लिए अंतिम 11 खिलाड़ी : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टीम - विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोन्वे, कोलिन डि ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग

कब शुरू होगा मैच 

भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2021 का भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि भारत और न्यूजीलैंज के बीच WTC फाइनल का टॉस दोपहर 3 बजे होगा.

कहां देख पांएगे लाइव 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से होनेवाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलावा दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जायेगा, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले दर्शक भी आसानी से इस मुकाबले का लुत्फ उठा पायेंगे. मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर अंग्रेजी में और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर हिंदी में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

विजेता को मिलेंगे 11.71 करोड़ रुपये और गदा

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने पर विजेता को 11.71 करोड़ रुपये, वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप से कम; साथ में टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी. उपविजेता को करीब 5.85 करोड़ रुपये मिलेंगे. मैच ड्रॉ रहने पर बराबर बंटेगी राशि अगर मैच ड्रॉ रहता है या बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाता है, तो दोनों टीमों को 12-12 लाख डॉलर (8.78-8.78 करोड़ रुपये) दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें