India vs Pakistan, 1999 World Cup Match, Kargil War: इंग्लैंड में 1999 में खेला गया क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट विश्व कप का सातवां संस्करण था. यह विश्व कप तब हुआ था जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल का युद्ध चल रहा था. कारगिल युद्ध मई से जुलाई 1999 के बीच हुआ था जब पाकिस्तानी सेना और आतंकियों ने भारत-पाक की नियंत्रण रेखा पार कर भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. भारतीय सेना ने 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच जून में खेला गया था.
बता दें कि कारगिल युद्ध की तनातनी के बीच 1999 क्रिकेट विश्व कप के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 8 जून 1999 को मैनचेस्टर में सुपर सिक्स दौर का मैच खेला गया था. जिस समय करगिल युद्ध अपने चरम पर था, उस समय भारत ने वर्ल्ड कप में पकिस्तान के खिलाफ मैच खेला और जीता.भारत ने वेंकटेश प्रसाद की घातक गेंदबाजी की मदद से इस मैच में 47 रनों से जीत हासिल करते हुए विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का क्रम बरकरार रखा था.
बता दें कि 1999 का विश्व कप इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड और वेल्स में 14 मई से 20 जून तक आयोजित किया गया था. इसमें 12 टीमों ने भाग लिया था. प्रत्येक मैच 50 ओवर प्रति टीम का था और रंगीन कपड़ों में और सफेद गेंदों के साथ खेला गया था और सारे मैच दिन के दौरान खेले गये थे. टूर्नामेंट का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया. वहीं ग्रुप चरण में भारत ने पांच में से तीन मैच जीतकर सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई किया. सुपर सिक्स में भारत ने तीन मैच खेले और इनमें से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा.
सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 77 रन से पराजित किया. दूसरे मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 47 रन से हराया. यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेला गया था. वहीं तीसरे मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.