14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Pakistan: …डूब गया पाकिस्तान! शतकवीर कोहली व राहुल के रनों की बारिश के बाद कुलदीप का बवंडर

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच सोमवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह मैच 228 रनों से जीत लिया. जानें खेल की खास बातें

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गयी. भारत के लिए कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाये.

उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की, जिससे भारत ने दो विकेट पर 356 रन बना कर पाकिस्तान के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. कोहली और राहुल की बदौलत भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा. कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है.रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही.

Undefined
India vs pakistan:... डूब गया पाकिस्तान! शतकवीर कोहली व राहुल के रनों की बारिश के बाद कुलदीप का बवंडर 3

टीम ने पांचवें ओवर में ही इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमाया. कप्तान बाबर आजम भी 24 गेंद में 10 रन की धीमी पारी खेलने के बाद 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गये. इसके बाद बारिश के कारण एक घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा. खेल दोबारा शुरू होने पर शार्दुल ठाकुर ने चौथी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान (02) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराके पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन किया. सलामी बल्लेबाज फखर जमां और आगा सलमान ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. फखर 21 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप की गेंद पर स्लिप में रोहित ने उनका कैच टपका दिया. फखर हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और 27 रन बनाने के बाद कुलदीप के अगले ओवर में बोल्ड हो गये. कुलदीप ने सलमान (23) को पगबाधा करके पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 96 रन किया. पाकिस्तान के रनों का शतक 25वें ओवर में पूरा हुआ.

Also Read: IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक

कोहली ने की हाशिम अमला की बराबरी

विराट का कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार चौथा शतक है. वह एक ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के बराबर पहुंच गये हैं. अमला ने सेंचुरियन में लगातार चार शतक लगाये थे.

राहुल की विराट के साथ सबसे बड़ी साझेदारी

केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिल 194 गेंदों में 233 रन की साझेदारी निभायी. यह एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने 2012 में 224 रन की साझेदारी निभायी थी.

Undefined
India vs pakistan:... डूब गया पाकिस्तान! शतकवीर कोहली व राहुल के रनों की बारिश के बाद कुलदीप का बवंडर 4

तीसरी बार तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाजों का शतक

यह वनडे में तीसरी बार है जब भारत के नंबर तीन और नंबर चार ने एक साथ शतक लगाया है. इससे पहले राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर ने 1999 में केन्या के खिलाफ ब्रिस्टल में, गौतम गंभीर और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में कोलकाता में ऐसा किया था.

सचिन ने की कोहली और राहुल की प्रशंसा

दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि विश्व कप से पहले चोटी के छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है. तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए यह बड़ा सकारात्मक संकेत है कि उसके चोटी के छह बल्लेबाजों रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पंड्या) ने पिछले दो मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाये. बहुत अच्छा खेले. इसे बरकरार रखो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें