India vs South Africa,1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया जीत से केवल 6 विकेट दूर है. चौथे दिन खेल समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन था. वहीं दूसरी ओर 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकी टीम को अब भी 211 रन और बनाने हैं और उसके कप्तान डीन एल्गर अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं मैच के चौथे दिन कुछ ऐसा घटा जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/Nitinx18/status/1476226994756993024
विराट कोहली ने चौथे दिन आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह को थमाया. वहीं अंतिम ओवर से पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने कप्तान कोहली को गुस्सा दिलाया. आखिरी ओवर से पहले केशव महाराज ने अंपायर से खराब रोशनी की शिकायत की. ये बात विराट कोहली ने सुन ली. विराट कोहली ने इसके बाद बुमराह को कहा कि महाराज को इसी ओवर में आउट करना है. विराट कोहली ने कहा, ‘आउट करेंगे इसको, आउट करना है इसको.’ बुमराह ने इसी ओवर में केशव महराज को चलता किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल रहो रहा है.
•Keshav Maharaj complaining About lights.
•Virat Kohli – "Out Karenge isko, Out karna hai isko (We will get him)" and also suggesting for Bumrah bowls this side. (Before the start of Last over)
•Jasprit Bumrah gets Keshav Maharaj on the last ball of the day. pic.twitter.com/HWpdi4TTHb
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 29, 2021
Also Read: Ross Taylor: न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, भारत के खिलाफ खूब चला इनका बल्ला
बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिये हैं. बुमराह ने भारत में खेले 2 टेस्ट मैचों में 4 और विदेशी में खेले 22 मैचों में 101 विकेट चटकाये हैं. वहीं मैच के तीसरे दिन मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का छोड़ दिया जाए, तो बाकी के दिनों में गेंदबाजों का ही दबदबा रहा, खास कर तेज गेंदबाजों का. तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, तो चौथे दिन भी 13 विकेट गिरे.