15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 3rd Test: भारत की पहली पारी 223 पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 17 रन

India vs South Africa 3rd Test Day 1 Stumps: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में इस समय तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी में केवल 223 रन पर सिमट गयी. मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय पारी 223 पर सिमटी, अफ्रीका को भी पहला झटका 

तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी 223 रन पर सिमट गयी, तो भारत ने तीसरे सत्र के आखिर में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका भी दे दिया. बुमराह ने सलामी बल्लेबाज एल्गर को अपना शिकार बनाया. पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय क्रीज पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडम मार्कराम 8 रन बनाकर और नाइट वाच मैन के रूप में केशव महाराज 6 रन बनाकर जमे हुए थे.

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, एल्गर आउट

दक्षिण अफ्रीका को बुमराह ने शुरुआती झटका दे दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज एल्गर को अपना शिकार बनाया. एल्गर केवल 3 रन ही बना पाये और पुजारा को अपना कैच थमा बैठे.

भारत की पहली पारी 223 रन पर सिमटी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी केवल 223 रन पर सिमट गयी. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 79 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. जबकि पंत ने 27 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाड़ा ने 73 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि जेनसन ने 3 विकेट लिये. ओलिवर, एनगिड़ी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिये.

टीम इंडिया को 9 वां झटका, विराट कोहली शतक से चूके

टीम इंडिया को तीसरे सत्र में 9वां झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 79 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 201 गेंदों का सामना किया, जिसमें 12 चौके और एक छक्का जमाया.

भारत को 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर आउट

भारत को 7वां झटका लग चुका है. शार्दुल ठाकुर जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, केशव महाराज की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे. ठाकुर ने 9 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये.

भारत का स्कोर 200 के पार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर बना लिया है. लेकिन अपना 6 महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिया. इस समय कोहली और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत की हालत खराब, तीसरे सत्र में ही 6 खिलाड़ी लौटे पवेलियन

भारत की स्थिति तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन बेहद खराब हो चुकी है. खेल के तीसरे सत्र में ही भारत ने अपना 6 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये हैं. पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आये आर अश्विन भी केवल दो रन बनाकर आउट हो गये.

कोहली ने टेस्ट में जमाया दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक

विराट कोहली ने ओलिवर की गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन यह टेस्ट में उनका दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है. कोहली ने 158 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले कोहली ने सबसे धीमा अर्धशतक 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 171 गेंदों में अपना 50 रन पूरा किया था.

भारत को पांचवां झटका, पंत आउट

भारत को चाय के बाद पांचवां झटका लगा. विकेटकीपर ऋषभ पंत जेनसन की गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने 50 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये. इस बीच कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

भारत के चाय तक चार विकेट पर 141 रन

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन चाय काल तक चार विकेट गंवाकर 141 रन बना लिये. ब्रेक तक कप्तान विराट कोहली 40 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (43) और अजिंक्य रहाणे (09) के विकेट गंवाये.

रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर कोहली का साथ देने आये पंत

रहाणे के आउट होने के बाद इस समय कप्तान विराट कोहली और विकेट कीपर पंत क्रीज पर जमे हुए हैं.

भारत को चौथा झटका, रहाणे 9 रन बनाकर आउट

भारत की स्थिति तीसरे और आखिरी टेस्ट में बेहद खराब है. केवल 116 के स्कोर पर अपना चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया है. पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

भारत को तीसरा झटका, अर्धशतक से चूके पुजारा

भारत को तीसरे टेस्ट के पहले दिन चाय से पहले तीसरा झटका लगा. चेतेश्वर पुजारा जो अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच गये थे, उन्हें जेनसन ने अपना शिकार बनाया. पुजारा ने 77 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाये.

लंच के समय भारत को स्कोर दो विकेट पर 75 रन

लंच के समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 75 रन है. जिसमें विराट कोहली 15 और चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे.

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब, मयंक-राहुल आउट

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले ही दिन पहले ही सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. राहुल ने 12 रन बनाये तो मयंक ने 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाये. इस समय पुजारा और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर नये आये हैं. मयंक को रबाड़ा और राहुल को ओलिवर ने आउट किया.

टीम इंडिया को पहला झटका, केएल राहुल आउट

टीम इंडिया को तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन पहली ही पारी में जोरदार झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 35 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 12 रन बनाकर आउट हो गये. राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर पुजारा उतरे हैं.

राहुल-मयंक ने किया शानदार आगाज

8 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बिना विकेट खोए 31 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 12 और मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

भारतीय पारी का हुआ आगाज

तीसरे टेस्ट में भारत ने पारी की शुरुआत कर दी है. भारत की तरफ से पारी का आगाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने किया है. फिलहाल भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना कोई नुकासान के 9 रन है.

टीम इंडिया में हुए दो बदलाव

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, कप्तान, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. कोहली ने हनुमा विहारी की जगह ली है.

भारतीय टीम

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी और इशांत शर्मा.

सिराज हो सकते हैं टीम से बाहर

विराट कोहली ने कहा कि मोहम्मद सिराज स्पष्ट रूप से पिछले गेम में हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर रहे हैं और वर्तमान में, मुझे नहीं लगता कि वह तीसरे टेस्ट में मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली ने कहा कि हम एक तेजबाज के साथ जोखिम नहीं उठा सकते हैं.

बेटी के बर्थडे पर कोहली खेलेंगे 99वां  टेस्ट

कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी विमिका के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे. बता दें कि पिछले साल 11 जनवरी के वमिका का जन्म हुआ था.

आज कोहली करेंगे वापसी

कप्तान विराट कोहली आज के मैच में वापसी कर सकते हैं. कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव के कारण पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. जोहानिसबर्ग में कोहली की आक्रमकता की कमी खलती दिखी. टीम इंडिया ने वो मैच साल विकेट से गंवा दिया था.

विराट कोहली की वापसी से डरे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान!

भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे मैच से पहले डीन एल्गर (Dean Elgar) ने कहा कि विराट कोहली खेल में एक अलग तरह की तेजी लाते हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने उनको मिस किया. अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने आगे कहा कि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और अपनी टीम के भीतर बहुत अनुभवी हैं. उनका नाम बोलता है और वह आसपास के अधिक सम्मानित क्रिकेटर खिलाड़ियों में से एक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें