India vs South Africa 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीन मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन भारत की टीम पहली पारी में 223 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने 201 बॉल पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली. टीम इंडिया के जब एक एक करके विकेट गिरते जा रहे थे तो विराट ने एक छोर अपने पास संभाले रखा. भारतीय कप्तान के धैर्य के साथ बल्लेबाजी का ही कमाल था कि टीम का स्कोर 200 को पार पहुंच सका. वहीं विराट के इस बेहतरीन पारी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/CNXVIRAT17/status/1480898118635819012
विराट कोहली की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, इसमें फ्रेम में पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम और विराट अकेले नजर आ रहे हैं. विराट की इस तसवीर को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. कई यूजर इस फोटो को शेयर कर शानदार फैप्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने विराट की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा लोन वॉरियर. केपटाउन की जिस पिच पर बल्लेबाजों को डिफेंड करने में दिक्कत आ रही थी वहां भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा. विराट ने अपनी 79 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाये.
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां पहले भारतीय कप्तान बन गये. वहीं पांच विभिन्न देशों में 1000 रन बनानेवाले दुनिया के पहले कप्तान भी बन गये हैं. कोहली ने धौनी को पीछे छोड़े, जिन्होंने चार देशों में ऐसा किया है. इसके अलावा कोहली मौजूदा कोच और दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वह अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनानेवाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. उनसे आगे अब सिर्फ सचिन ही हैं, जिन्होंने 15 मैचों में पांच शतक की मदद से 1161 रन बनाये थे. कोहली के 650 से अधिक रन दर्ज हो गये हैं.