21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: केएल राहुल ने 7 साल पहले आज ही के दिन किया था टेस्ट में डेब्यू, आंकड़ों में देखें उनका सफर

रोहित शर्मा की जगह पर केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. केएल राहुल के लिए 26 दिसंबर बेहद खास दिन है. क्योंकि 7 साल पहले उन्होंने आज ही के दिन 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था.

South Africa vs India 1st Test भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इस समय सेंचुरियन में खेला जा रहा है. कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले सेशन में शानदार शुरुआत की. केएल राहुल (kl rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बेहतरीन साझेदारी निभाकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाया.

Also Read: केएल राहुल-अथिया शेट्टी से लेकर किम शर्मा-लिएंडर पेस तक, इन कपल्स ने अपने रिश्ते पर इस साल लगाई मुहर

रोहित शर्मा की जगह पर केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. केएल राहुल के लिए 26 दिसंबर बेहद खास दिन है. क्योंकि 7 साल पहले उन्होंने आज ही के दिन 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था.

Also Read: अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता हुआ कंफर्म! अहान की फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर में यूं दिखे एकसाथ, PICS

केएल राहुल अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हो चुके हैं. केएल राहुल टेस्ट में भी सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.

केएल राहुल के टेस्ट करियर की अगर बात करें तो वो अबतक 41 टेस्ट खेल चुक हैं, जिसमें 69 पारियों में उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से कुल 2350 रन बनाये हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 199 का रहा है.

केएल राहुल ने टेस्ट में अबतक 280 चौके और 16 छक्के भी लगा चुके हैं. सबसे बड़ी बात है कि केएल राहुल टेस्ट में तीन बार नॉट आउट भी रहे हैं.

केएल राहुल ने 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट सफर की शुरुआत की थी. पहले मुकाबले में केएल राहुल ने पहली पारी में केवल तीन रन बनाकर नॉथन लियोन की गेंद पर आउट हो गये थे. जबकि दूसरी पारी में जॉनसन ने उन्हें केवल 1 रन पर अपना शिकार बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें