16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: धोनी का चहेता शिखर धवन के लिए सबसे बड़ा खतरा, टी20 के बाद वनडे से भी हो सकती है छुट्टी

गब्बर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में नजर आ सकते हैं. लेकिन शिखर धवन के लिए सबसे बड़ा खतरा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के चहेते रुतुराज गायकवाड़ बनते जा रहे हैं.

India tour of South Africa : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रीलंका दौर पर खेला था. जिसमें उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी और टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया. लेकिन शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया.

पहले ही टेस्ट टीम से बाहर शिखर धवन को टी20 टीम में भी नहीं चुना गया, अब उम्मीद की जा रही है कि गब्बर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में नजर आ सकते हैं. लेकिन शिखर धवन के लिए सबसे बड़ा खतरा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के चहेते रुतुराज गायकवाड़ बनते जा रहे हैं.

Also Read: रुतुराज गायकवाड़ का ‘तिहरा’ शतक बेकार, विजय हजारे ट्रॉफी में केरल से 4 विकेट से हारा महाराष्ट्र

एक ओर शिखर धवन का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में बेहद खराब चल रहा है. जबकि युवा रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बल्ले से तूफान मचा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर का टीम में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में गायकवाड़ ने तीन और अय्यर ने दो शतक लगाए हैं. अय्यर ने इस दौरान कुछ विकेट भी चटकाये है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वह टीम के प्रमुख ऑलराउंडर के रूप में फिलहाल हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है.

रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार मैचों में मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 और केरल के खिलाफ 124 रन की पारी खेली है जिसे नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल होगा. दूसरी तरफ धवन ने इस दौरान शून्य, 12, 14, 18 रन की पारियां खेली है.

अय्यर ने केरल के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 112 रन और फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 71 रन बनाकर इस तरह की भूमिका निभाई. रविवार को उन्होंने 113 गेंद में 10 छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली.बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, वेंकटेश निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं. वह हर मैच में 9 या 10 ओवर गेंदबाजी कर रहा है और हार्दिक के अस्वस्थ होने के कारण उसे मौका देने का अच्छा समय है.

महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने आईपीएल की अपनी शानदार लय को विजय हजारे ट्रॉफी में जारी रखते हुए चयनकर्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. गायकवाड़ ने श्रीलंका में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे लेकिन उन्हें वनडे में मौका नहीं मिला.

यहां तक कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी उन्हें जगह नहीं मिली क्योंकि रोहित शीर्ष पर बल्लेबाजी कर रहे थे और राहुल तथा ईशान किशन उनके सलामी जोड़ीदार थे.

गौरतलब है कि कोच राहुल द्रविड़ जिस तरह से टेस्ट मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया है उससे लगता है कि धवन को भी एक और मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें