India vs South Africa: भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए गुरुवार को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो गई. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खलनी है. टीम के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. वहीं हाल में विराट कोहली के कप्तानी को लेकर उठे विवाद के बीच रवीन्द्र जडेजा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 15, 2021
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने वनडे की कप्तानी से हटाये जाने से लेकर साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से विवाद तक सारे सवालों का जवाब दिया. वहीं विराट के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही घंटे बाद रवींद्र जडेजा ने एक ट्वीट कर दिया था. धीरे-धीरे उनको वो ट्वीट चर्चा में आता गया और अब वो वायरल हो चुका है. जडेजा ने अपने इस ट्वीट को विराट कोहली का जिक्र नहीं किया है और ना ही ताजा विवाद को लेकर कोई जिक्र किया है लेकिन कुछ फैंस उनके ट्वीट और ताजा हालातों को जोड़कर देखने लगे हैं.
Also Read: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, 2021 में टी-20 में किया कमाल
रवीन्द्र जडेजा ने अपने इस पोस्ट में लिखा था कि, “नकली दोस्त अफवाहों में भरोसा करते हैं.अच्छे दोस्त तुम पर विश्वास करते हैं.” जडेजा के इस ट्वीट का बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच विवाद से कुछ लेना-देना है या नहीं यो तो जडेजा ही जानें, पर सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर तमाम तरह बतें जरुर बना रहे हैं. वहीं जडेजा की बात करे तो टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में जडेजा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाई गईं. इनमें कहा गया कि जडेजा की चोट गंभीर है और वह चार से छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं और ऐसे में वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं. हालांकि इस संबंध में जडेजा ने ट्वीट्स के माध्यम से उन अटकलों को ख़ारिज किया.