India vs South Africa: भारतीय टीम कुछ ही दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. यहां टीम इंडिया तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट सीरीज जहां 26 दिसंबर से शुरू होगी तो वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व में वनडे सीरीज की शुरुआत अगले साल 19 जनवरी से होगी. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए यह दौरा काफी अहम होने वाला है, क्योंकि यहां के प्रदर्शन के आधार पर ही उनके भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है. इसी कड़ी में टीम के कई खिलाड़ी दौरे से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं.
Was a pleasure to help Ajinkya & Rishabh train for the upcoming South Africa series. Shared some valuable insights with them about the SA conditions. My best wishes to them for #SAvIND series.
P.S. Christiano got some lessons as well 😄 pic.twitter.com/bi0aRuyJHj— Vinod Kambli (@vinodkambli349) December 13, 2021
टीम इंडिया के पूर्व उप्कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं इस दौरे से पहले दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई में विनोद कांबली (Vinod Kambli) के साथ ट्रेनिंग की. बता दें कि रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं. बल्ले से रन न निकलने की वजह से रहाणे दबाव में भी हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर उनसे हर किसी को फॉर्म में लौटने की उम्मीद है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनका भविष्य की राह काफी हद तक इस दौरे पर निर्भर करेगा.
Also Read: IND vs SA: एक साथ नहीं खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा! दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आयी बड़ी खबर
वहीं ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं थे, उन्हें लगातार चल रही क्रिकेट की वजह से आराम दिया गया था. पंत पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया 26 दिसंबर को सेंचुरियन में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लगा है. टीम उपकप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं. वहीं अब ऐसी भी खबर आ रही है कि कप्तान विराट कोहली भी वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं. अगर ऐसा होगा तो दक्षिण अफ्रीका में दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर नहीं आएंगे.