23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: ICC T20 वर्ल्ड कप से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार पर टीम इंडिया का पूरा ध्यान

भारत और दक्षिण अफ्रीका बुधवार को पहले टी20 मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत डेथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगा. इसके साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी में तेजी लाने का भी प्रयास किया जायेगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं.

भारत बुधवार से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में डेथ ओवरों में गेंदबाजी में उल्लेखनीय सुधार पर फोकस करेगा. इसके साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुने गये बल्लेबाजों को भी मौका देना चाहेगा. कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद के मुताबिक डेथ बॉलिंग को एक ऐसा क्षेत्र बताया जिसमें ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद सुधार की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपने दो प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के बिना होगी.

हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर को दिया गया आराम

हार्दिक पांड्या और भुवी को आराम दिया गया है. वहीं, मोहम्मद शमी अब तक कोविड-19 से नहीं उबर पाये हैं. इसलिए वे भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चूक जायेंगे. हर्षल पटेल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोई खास नहीं रहा, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. उनके करियर का इकोनॉती रेट 9.05 है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 रन प्रति ओवर से ज्यादा लुटाये.

Also Read: T20 World Cup 2022: दिनेश कार्तिक को अधिक मौका देना चाहते हैं रोहित शर्मा, जानें क्या बोले कप्तान
दीपक चाहर भी चोट के कारण बाहर

दीपक चाहर वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय पर हैं. इनको पिछली श्रृंखला में एक भी मैच नहीं मिला, अगर टीम आगामी तीन मैचों में अपने तेज गेंदबाजों को घुमाने का फैसला करती है तो उन्हें मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह स्लॉग ओवरों में टीम के संसाधनों को मजबूत करने के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ एक प्रभावी संयोजन बनायेंगे. बुमराह चोट से वापस आने के बाद अपनी पूरी लय हासिल करने का लक्ष्य रखेंगे. युजवेंद्र चहल से भी उम्मीदें होंगी.

बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश

बल्लेबाजी विभाग में के एल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मैचों में रन नहीं बना सके. अब वे अगले तीन मुकाबलों में अपनी लय हासिल करना चाहेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छे टच में दिख रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि राहुल भी वर्ल्ड कप दौरे से पहले पूरे फ्लो में हों. दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा गेंदें खेलने को मिलीं और रोहित पहले ही कह चुके हैं कि टीम में नामित फिनिशर को बीच में और समय चाहिए. विश्व कप के लिए जाने वाले दीपक हुड्डा मेगा इवेंट से पहले पीठ में अकड़न की वजह से सभी छह मैचों से बाहर हो गये हैं.

Also Read: विराट कोहली ने एडम जम्पा के स्पिन को कैसे किया कंट्रोल, सीरीज में जीत के बाद बताया अपना प्लान
दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें 

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन , कगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें