India Vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं. बीते आठ दिसंबर को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के टीम इंडिया का एलान किया. इसमें सबसे बड़ा एलान था विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाना. सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को पूर्व सूचना दिए बगैर वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित किया. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद से रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आ रही थी. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी खफा हैं. वहीं इन सारी बातों पर विराट कोहली ने खुद बयान दिया है.
"There is no rift between me and Rohit Sharma," says Virat Kohli amid speculations of a rift between the two cricketers
(File photo) pic.twitter.com/pbt91ZW3UZ
— ANI (@ANI) December 15, 2021
दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने मीडिया से बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा है कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोहली ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं. वहीं कोहली ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया. चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम की चर्चा की. फिर मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं ODI कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
I told the BCCI before giving up T20I captaincy. I told them my point of view. The BCCI received it very well. There was no offence. It was received well, saying it’s a progressive step. I told them I will continue as ODI captain & Test captain: Virat Kohli on T20 captaincy (1/2) pic.twitter.com/JabzbPNiaE
— ANI (@ANI) December 15, 2021
Also Read: ‘खेल से बड़ा कोई भी नहीं’- विराट के जवाब से पहले ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी कोहली को चेतावनी?
विराट कोहली ने कहा कि मुझमें और रोहित शर्मा को कोई दिक्कत नहीं है. मैं पिछले 2.5 वर्षों से स्पष्ट कर रहा हूं. अब मैं बार-बार यह कहते-कहते थक गया हूं. बता दें कि टेस्ट सीरीज केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी. इसके बाद 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी. उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगे.