20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: विराट कोहली हैं जोहान्सबर्ग के किंग, टेस्ट में कर चुके हैं कमाल, देखें रिकॉर्ड

विराट कोहली (virat kohli) जोहान्सबर्ग का किंग माना जाता है. वांडरर्स में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है. यहां कोहली ने अबतक 2 मैच खेले हैं. जिसमें 4 पारियों में उन्होंने 77.5 के औसत से 310 रन बनाये हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार से वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. सीरीज में 1-0 की बढ़त के बाद भारतीय टीम की कोशिश सीरीज जीतने पर होगी.

कप्तान विराट कोहली (virat kohli) जोहान्सबर्ग का किंग माना जाता है. वांडरर्स में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है. यहां कोहली ने अबतक 2 मैच खेले हैं. जिसमें 4 पारियों में उन्होंने 77.5 के औसत से 310 रन बनाये हैं. जिसमें उनका टॉप स्कोर 119 रहा है. विराट कोहली ने वांडरर्स में एक शतक और दो अर्धशतक जमाया है.

Also Read: IND vs SA 2nd Test: विराट कोहली की नजर जोहान्सबर्ग में इस रिकॉर्ड पर, पुजारा भी कर सकते हैं कमाल

इस मैदान पर विराट कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. भारत की ओर से सबसे अधिक रन कोहली के बल्ले से ही निकला है. इस मैदान पर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. द्रविड़ ने भी दो मैचों की 4 पारियों में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 262 रन बनाये हैं.

इसके अलावा जोहान्सबर्ग में चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. पुजारा इस मैदान पर भारत के तीसरे सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. पुजारा ने भी जोहान्सबर्ग में दो मैच की 4 पारियों में 229 रन बनाये हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है.

जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को रिकॉर्ड शानदार

जोहान्सबर्ग में टीमइंडिया का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. यहां अबतक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टेस्ट मैच खेला गया है. जिसमें भारत ने दो मैच में जीत दर्ज की है और 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

विराट कोहली भले ही दो साल से टेस्ट में एक भी शतक नहीं जमाया है, लेकिन 2021 में भारतीय टेस्ट कप्तान ने 11 मैच खेलकर 536 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी जमाये. हालांकि 4 बार शून्य पर आउट भी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें