16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka: रविंद्र जडेजा ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाये. भारत ने खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन पर घोषित कर दी.

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाये. हालांकि पारी घोषित हो जाने की वजह से वो अपना दोहरा शतक नहीं बना पाये.

जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाये. भारत ने खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन पर घोषित कर दी. इसी कारण से जडेजा अपना दोहरा शतक नहीं बना पाये. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जडेजा ने छठे विकेट या उससे नीचे के बल्लेबाजों के साथ मिलकर एक पारी में तीन शतकीय साझेदारी निभायी. टेस्ट की एक पारी में ऐसा करने वाले रविंद्र जडेजा दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

Also Read: India vs Sri Lanka: विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न, बोले- झुकेगा नहीं

भारत के तीन खिलाड़ियों के साथ जडेजा ने बनाया शतकीय साझेदारी

रविंद्र जडेजा ने भारत के तीन खिलाड़ियों के साथ शतकीय साझेदारी निभाया. जिसमें छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 104 रन की साझेदारी निभायी. जबकि 7वें विकेट के लिए जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 130 रन बनाये. 9वें विकेट के लिए जडेजा ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर 103 रन की साझेदारी निभाया.

टेस्ट में रविंद्र जडेजा की अबतक की सबसे बड़ी पारी

टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने अबतक की सबसे बड़ी पारी खेली है. जडेजा ने अबतक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 85 पारियों में उन्होंने 60.32 के स्ट्राइक रेट से 2370 रन बनाये हैं. जडेजा ने टेस्ट में 2 शतक और 17 अर्धशतक भी बनाया है. जिसमें जडेजा का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 रन है. जडेजा टेस्ट में 20 बार नाबाद भी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें