23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: भारत ने दर्ज की टी-20 में 100वीं जीत, पाकिस्तान के बाद ऐसा करने वाला बना दूसरा देश

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में हराकर इस फॉर्मेट में अपनी 100वी जीत दर्ज कर ली. भारत, पाकिस्तान के बाद ऐसा करने वाला दूसरा देश बन गया है. भारत ने अब तक 158 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 100 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है. पाकिस्तान के नाम 117 जीत है.

श्रेयस अय्यर की 44 गेंदों में नाबाद 74 रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल श्रीलंका में टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. भारतीय टीम की यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है.

नहीं चले रोहित शर्मा और ईशान किशन

टीम इंडिया ने इस दौरान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते पांच विकेट पर 183 रन बनाये, लेकिन सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (एक रन) और ईशान किशन (16 रन) के सस्ते में आउट होने बाद भी भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Also Read: IND vs SL: रोहित शर्मा ने टी-20 आई में बनाया विश्व रिकॉर्ड, मार्टिल गुप्टिल और विराट कोहली को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 117 मैच जीते

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने अब तक 189 मैच खेले, जिसमें 117 में जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, भारत ने 158 मैचों में 100 में जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 147 मैच खेले हैं और 85 मैचों में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया इस सूची में चौथे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 158 मैचों में 82 मैच में जीत दर्ज की है.

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाले कप्तान बने रोहित

रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बन गये हैं. उन्होंने 2017 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी. तब से भारत ने उनकी कप्तानी में घर में 17 मैच खेले हैं. इसमें से टीम ने 16 मुकाबले जीते, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पीछे छोड़ दिया. दोनों की कप्तानी में उनकी टीम ने घरेलू मैदान पर 15-15 मैच जीते हैं. भारत की ओर से विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर 13 मैच जीते हैं.

Also Read: ईशान किशन ने अपनी शानदार 89 रन की पारी का श्रेय रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को दिया, देखें वीडियो
निसंका की अर्धशतकीय पारी से श्रीलंका ने दिया था बड़ा लक्ष्य

इससे पहले सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की 53 गेंद में 75 रन की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. निसंका ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए धनुष्का गुणतिलका (38) के साथ 67 और कप्तान शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए आक्रामक 58 रन की साझेदारी की. शनाका ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाये. श्रीलंका के बल्लेबाजों आखिरी चार ओवरों में 72 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें