15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka: शेन वार्न ने रविंद्र जडेजा को बनाया आईपीएल किंग? ‘द रॉयस्टार’ का दिया था नाम

रविंद्र जडेजा जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स शिविर से जुड़े थे तब वह अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन बन चुके थे लेकिन यह शेन वार्न का इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा था जिसकी वजह से वह खेल प्रशंसकों के बीच तुरंत ही ‘हिट' हो गये.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 175 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. जडेजा ने मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) को याद किया और उनसे जुड़ी कई यादों को साझा किया. उन्होंने बताया, शेन वार्न ने ही उन्हें आईपीएल में एंट्री कराया और हिट कराया. जडेजा ने ये भी बताया कि वार्न ने उन्हें द रॉकस्टार का नाम भी दिया था.

शेन वार्न ने जडेजा को आईपीएल में लाया, दिया द रॉकस्टार का नाम

रविंद्र जडेजा जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स शिविर से जुड़े थे तब वह अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन बन चुके थे लेकिन यह शेन वार्न का इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा था जिसकी वजह से वह खेल प्रशंसकों के बीच तुरंत ही ‘हिट’ हो गये. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले चरण का खिताब जीता था और जडेजा ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभायी थी जिससे वह वार्न के चहेते बन गये जिन्होंने उन्हें ‘द रॉकस्टार’ का नाम दिया.

Also Read: शेन वार्न के निधन से क्रिकेट जगत सदमे में, सचिन तेंदुलकर ने किया ट्‌वीट- Warnie आप बहुत जल्दी चले गये…

जडेजा ने बताया, वार्न ने उन्हें अंडर 19 से सीधे आईपीएल में एंट्री कराया

रविंद्र जडेजा से जब वार्न के साथ बिताये गये समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह स्तब्ध करने वाली खबर थी. इसे सुनते ही मैं बहुत दुखी हो गया था. मुझे यह खबर सच नहीं लग रही थी. उन्होंने कहा, जब 2008 में मैं उनसे मिला था तो वह एक महान क्रिकेटर बन चुके थे. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि हम शेन वार्न जैसे दिग्गज के साथ खेलेंगे. वार्न के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हम जैसे युवाओं के लिये बहुत बड़ी बात थी. उन्होंने मुझे बहुत बड़ा मंच दिया और अंडर-19 के बाद सीधा आईपीएल में प्रवेश हुआ था.

दिल का दौरा पड़ने से वार्न का निधन

लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले वार्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे क्रिकेट बिरादरी सदमे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें