IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (12 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. वहीं दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया कोलकता पहुंच गई है. भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. जबकि श्रीलंका के लिए दूसरा वनडे मुकाबला करो या मरो का होगा.
भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 23 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है और 8 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है और दो मुकाबले रद्द हुए है. इससे पहले दोनों टीमें अब तक ईडन गार्डन में पांच बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें भारत ने तीन बार जीत दर्ज की है और एक मैच हारे हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. हालांकि भारत का यहां रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन टीम इंडिया मेहमान टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
कोलकता में स्थित ईडन गार्डंस की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. यहां पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी भरपूर मददगार साबित होती है. वहीं इस मैदान पर कई बार स्पिन गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विकेट चटकाये हैं.
Also Read: ICC ODI Rankings: रिकॉर्ड सेंचुरी जड़ने पर विराट कोहली को बंपर फायदा, रोहित शर्मा की रैंकिग में भी हुआ सुधार
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
दसुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थिक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीथा, नुवानिडु फर्नांडो (वनडे), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा