19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को दे दी बड़ी सलाह, कहा- करना होगा यह काम

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम को बड़ी सलाह दे दी है.

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम को बड़ी सलाह दे दी है. उन्होंने कहा, भारतीय टीम को अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के साथ घरेलू सरजमीं पर 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव करने की जरूरत है.

रोहित शर्मा करेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अपने अभियान की शुरुआत

भारतीय टीम इस विश्व कप के लिए अपनी तैयारी नये कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) के नेतृत्व में रविवार से यहां शुरू करेगी. टीम को तीन मैचों की शृंखला के पहले एकदिवसीय में वेस्टइंडीज का सामना करना है.

Also Read: भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से पहले अजीत अगरकर ने विराट कोहली के फॉर्म पर कह दी बड़ी बात

मध्यक्रम के लिए केएल राहुल को करना होगा तैयार : केएल राहुल

अगरकर ने कहा, वह जो भी हो बल्लेबाज हो या जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करें, वहां स्थिति मजबूत करने की जरूरत है. अगर लोकेश राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना है तो यह अभी से ही होना चाहिये. मेरे विचार से अगर ऐसा है तो उन्हें अगले डेढ़ साल तक मध्यक्रम में ही खेलना चाहिये. उन्होंने कहा, हमारे पास चौथे, पांचवें और छठे क्रम के बल्लेबाजों की जगह तय होनी चाहिये. इन क्रमों के बल्लेबाजों में मारक क्षमता होनी चाहिये.

Also Read: रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड, सचिन को छोड़ सकते हैं पीछे

भारत को घर में हराना बहुत मुश्किल : अगरकर

रोहित शर्मा के पूर्ण रूप से कप्तान बनने के बाद यह पहली शृंखला होगी. अगरकर ने कहा, भारत को घर में हराना बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के नये सिरे से वापस आने के साथ, भारत जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा.

Also Read: ICC T20 Rankings: रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर, केएल राहुल का विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें