भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम के ऑलरोउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. हार्दिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. जिसके साथ ही हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से अधिक रन और 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 806 रन बनाये हैं और 50 विकेट लिये हैं.
T20 में दर्ज हुई ये खास उपलब्धि
हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में ब्रैंडन किंग को आउट करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही वो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में टीम के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 विकेट भी लिए हैं. हार्दिक इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. हार्दिक पांड्या से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो, डार्करेल, मो. नबी, मो. हफीज, केविन ओ ब्रायन और थिसारा परेरा शामिल हैं.
तीसरे टी20 का हाल
तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया और उनका इकोनॉमी रेट 4.80 का रहा. हार्दिक के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिए.