India vs West Indies वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी अलग तेवर में नजर आये. रिपोर्टर के एक सवाल पर हिटमैन ने जमकर मजे लिये. रोहित शर्मा ने मजाक बनाते हुए कहा, क्या मैं और शिखर धवन टीम छोड़ दें.
क्या है मामला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या रोहित शर्मा युवाओं को मौका देना पसंद करेंगे. लेकिन जिस तरह से सवाल पूछा गया, उससे कप्तान को मजाक बनाने का मौका मिल गया. रिपोर्टर ने जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के बारे में पूछा, जिस तरह से आपको और शिखर को 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया था, क्या आप जूनियर खिलाड़ियों को मौका देंगे क्योंकि अभी तक एक समान यही तरीका अपनाया जा रहा है? रोहित ने आंख मारकर मुस्कुराते हुए कहा, तो आप बोल रहे हो मैं और शिखर बाहर हो जाते हैं और ईशान किशन और रूतुराज गायकवाड़ को ओपन (पारी का आगाज) करा दें?
रोहित ने कहा- युवाओं को टीम में मौके मिलेंगे
रोहित शर्मा के जवाब पर रिपोर्टर ने कहा, नहीं मैं कह रहा हूं कि अगर आपमें से एक ऐसा करे तो हमें शायद वैसे ही नतीजे मिल सकते हैं जैसे हमें तब मिले थे जब आपको पारी का आगाज कराया गया था. रोहित ने कहा, हां, हमें नतीजे मिले. लेकिन अगर आप शीर्ष तीन की बात कर रहे हो तो वे पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिये हां, युवाओं को अपने मौके मिलेंगे और जिस तरह ईशान को मौका मिल रहा है, उन्हें मौके मिलते रहेंगे.
युवा खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना बड़ी चीज : रोहित शर्मा
उन्होंने कहा, भविष्य में हमें काफी मैच खेलने हैं इसलिये बल्लेबाजों को काफी मौके मिलेंगे. शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका में अच्छी बल्लेबाजी की थी, अब उन्हें कोरोना हो गया, यहां तक रुतुराज को भी कोरोना है इसलिये ईशान को मौका मिल रहा है इसलिये युवाओं को मौके मिलते रहेंगे लेकिन आप इनका इस्तेमाल किस तरह करते हो, यही अहम चीज है.