भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और स्टैंडबाय प्लेयर नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा तीन सहयोगी स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद सीरीज को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
शिखर धवन ने कोरेंटिन के दौरान शेयर की अपनी तस्वीर
कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को कोरेंटिन कर दिया गया है. इस बीच कोरेंटिन में समय गुजार रहे शिखर धवन ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंन कैप्शन भी लिखा और अपने फैन्स को धन्यवाद भी कहा. धवन ने ट्वीट किया और लिखा, आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद. मैं ठीक हो रहा हूं.
Thank you everyone for your wishes 🙏 I’m doing fine and humbled by all the love that’s come my way 😊 pic.twitter.com/oKvyXAwGk9
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 3, 2022
शिखर धवन की तस्वीर पर फैन्स ने लिखा, गेट वेल सून गब्बर
शिखर धवन की पोस्ट पर लगातार फैन्स के कमेंट्स आ रहे हैं. फैन्स अपने स्टार खिलाड़ी के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. एक फैन्स ने री-ट्वीट कर लिखा, गेट वेल सून गब्बर.
Also Read: India vs West Indies: टीम इंडिया को झटका, शिखर धवन समेत आठ कोरोना पॉजिटिव
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री
शिखर धवन सहित चार खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद चयन समीति ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया है. जबकि उम्मीद की जा रही है कि शृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरुख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है. जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है.
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के सारे मुकाबले अहमदाबाद में
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे सीरीज सभी तीन मुकाबले अहमदाबाद में कराया जाएगा. जबकि टी20 सीरीज के सारे मुकाबले में कोलकाता में खेले जाएंगे. बीसीसीआई कोरोना को मद्देनजर केवल दो शहरों में मुकाबले कराने का फैसला लिया गया. जिससे खिलाड़ियों को अधिक यात्रा नहीं करना पड़ेगा.
अहमदाबाद में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज बिना दर्शकों के खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों को मैच के दौरान एंट्री नहीं दी जाएगी. जबकि तीन मैचों की टी 20 सीरीज 75 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी में कोलकाता में खेली जाएगी.