20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs West Indies: टीम इंडिया को झटका, शिखर धवन समेत आठ कोरोना पॉजिटिव

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने बताया कि कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने कहा, हम लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. खबर है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और श्रेयस अय्यर समेत 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. सभी को कोरेंटिन कर दिया गया है.

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने दी जानकारी

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने बताया कि कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने कहा, हम लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

Undefined
India vs west indies: टीम इंडिया को झटका, शिखर धवन समेत आठ कोरोना पॉजिटिव 2

सीरीज पर मंडराया खतरा

खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है. शिखर धवन सहित जितने खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनके सीरीज से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. उम्मीद है कि शृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरुख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है.

6 फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का शुरुआत 6 फरवरी से होना है. पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें मुकाबले से पहले अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं.

कोरोना के कारण सारे मुकाबले एक ही जगह पर

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सीरीज का एक ही जगह पर कराने का फैसला लिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज के सारे मुकाबले अमहदाबाद में कराये जा रहे हैं, जबकि तीन मैचों की टी 20 सीरीज के मुकाबले कोलकाता में कराया जाएगा.

दर्शकों के बिना खेला जाएगा वनडे सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सारे वनडे मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जाएंगे. अहमदाबाद में मैच के दौरान दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. जबकि तीन मैचों की टी20 सीरीज में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है. कोलकाता में 75 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें