12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: वनडे के बाद टी20 में धमाके के लिए भारत-वेस्टइंडीज तैयार, जानिए शेड्यूल और टीम समेत पूरी डिटेल्स

IND vs WI T20 Series: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार (3 अगस्त) से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और रोवमैन पॉवेल आमने सामने होंगे. मैच से पहले यहां जानिए टी20 सीरीज के शेड्यूल, स्क्वॉड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी.

India vs West Indies T20 Seires Schedule: वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (3 अगस्त) को ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई रोवमैन पॉवेल करेंगे. युवा खिलाड़ियों से लैस भारतीय टीम का सामना वेस्टइंडीज के पावरपैक टीम से होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के शेड्यूल, स्क्वॉड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी.

युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती और टी20 प्रारूप में भी उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिये यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्मा और जायसवाल को पहली बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

संजू सैमसन के प्रदर्शन पर होगी सबकी नजर

दूसरी ओर अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा. रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे. भारतीय शीर्षक्रम में ईशान किशन, शुभमन गिल और जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मध्यक्रम में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है. सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है.

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेने वाले मुकेश कुमार के अलावा भारत के पास तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर ये अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे. जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो टेस्ट और वनडे श्रृंखला हारने के बाद उसका मनोबल वैसे ही गिरा हुआ है. रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम को मजबूती देने के लिये शाइ होप और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को बुलाया गया है.

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20- 3 अगस्त- त्रिनिदाद

दूसरा टी20- 6 अगस्त- गयाना

तीसरा टी20- 8 अगस्त- गयाना

चौथा टी20- 12 अगस्त- फ्लोरिडा

पांचवां टी20- 13 अगस्त- फ्लोरिडा

कब और कहां देख सकते हैं लाइव?

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. वहीं टॉस साढ़े 7 बजे होगा. भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड (Fancode) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. इसके अलावा टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी में डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीत भारत ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, पढ़ें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें