21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs West Indies: श्रेयस अय्यर के लिए बंद हो गये टीम इंडिया के दरवाजे ? रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा

रोहित शर्मा ने कहा, टीम में इस तरह की प्रतिस्पर्धा देखकर अच्छा लग रहा है. श्रेयस को हमने बताया है कि विश्व कप से पहले टीम को एक हरफनमौला की जरूरत है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भले ही आईपीएल की मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हों लेकिन भारत की टी20 टीम में जगह बनाने के लिये उन्हें हरफनमौला प्रदर्शन करना होगा क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) के अनुसार टीम को मध्यक्रम में इसी की जरूरत है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन से बाहर

श्रेयस अय्यर के लिये बुधवार का दिन मिला जुला रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आईपीएल में अपनी टीम का कप्तान बनाया, लेकिन शाम को उन्हें पता चला कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय टीम में उनके लिये जगह नहीं है. रोहित ने कहा, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है. यह बहुत कठिन है लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया. हमें मध्यक्रम में हरफनमौला की जरूरत है.

Also Read: IPL 2022: केकेआर ने इयोन मोर्गन की जगह श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान, नीलामी में मिली थी मोटी रकम

श्रेयस को टीम में वापसी करना है, तो करना होगा ऑलराउंडर प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने कहा, टीम में इस तरह की प्रतिस्पर्धा देखकर अच्छा लग रहा है. श्रेयस को हमने बताया है कि विश्व कप से पहले टीम को एक हरफनमौला की जरूरत है. वे सभी चतुर और पेशेवर खिलाड़ी हैं और समझते हैं कि टीम सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, अंतिम एकादश का चयन कई मानदंडों को ध्यान में रखकर किया जाता है. विरोधी टीम , हालात, मैदान का आकार वगैरह. कई बार बाहर होने वाले खिलाड़ियों के लिये काफी कठिन होता है लेकिन हम स्पष्ट संदेश दे रहे हैं. हमें टीम को सबसे पहले रखना है.

रोहित शर्मा की खरी-खरी

रोहित शर्मा ने पहले ही कहा था कि आईपीएल के समीकरणों के आधार पर वह टीम नहीं बनायेंगे. उन्होंने ऐसा ही किया जब श्रेयस (12.25 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़) और आवेश खान (10 करोड़) को बाहर बैठना पड़ा. वहीं आईपीएल टीमों द्वारा रिटेन किये गए रुतुराज गायकवाड़ (छह करोड़ रुपये) और मोहम्मद सिराज (सात करोड़) भी बाहर रहे. दीपक हुड्डा पौने छह करोड़ और कुलदीप यादव दो करोड़ रुपये में बिके हैं यानी भारतीय टीम की रिजर्व बेंच की आईपीएल में कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें