24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Big Bash Leauge: पिज्जा बॉय ने क्रिकेट में कदम रखते ही मचा दिया तहलका, एक-दो नहीं, तीसरी बार लिया हैट्रिक

Big Bash Leauge : गुरिंदर संधू क्रिकेट में आने से पह पिज्जा डिलवरी का काम करते थे. गुरिंदर संधू मूल रूप से भारतीय हैं.

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गुरिंदर संधू (Gurinder Sandhu) ने बिग बैश लीग (Big Bash Leauge) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट झटकते हुए हैट्रिक पूरी की। उन्होंने यह कारनामा दो ओवरों की 3 गेंदों में किया. गुरिंदर के ये 3 शिकार कोलिन मुनरो, हार्डी और लौरी इवांस रहे. यह उनकी बिग बैश लीग में पहली हैट्रिक है, जबकि ओवरऑल उनकी तीसरी है.

गुरिंदर संधू के बारे में बता दें ये वह क्रिकेट में आने से पह पिज्जा डिलवरी का काम करते थे. गुरिंदर संधू मूल रूप से भारतीय हैं उनके माता -पिता का जन्म उत्तर पंजाब में हुआ था. संधू एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेल चुके हैं. पर्थ स्कोचर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ संधु ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कोचर्स की टीम अपने निर्धारित (18 ओवर) ओवरों में 133 रन ही बना सकी. संधू के अलावा शाकिब महम्मूद ने भी अपनी टीम के लिए दो विकेट हासिल किए.

Also Read: विराट कोहली की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कोच द्रविड़ ने बताया आखिरी टेस्ट खेलेंगे या नहीं?

तीन गेंदों में तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने के साथ ही संधू सिडनी थंडर्स के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने मैच में 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. संधू जनवरी 2015 में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इससे पहले संधू मार्श कप-2018 और 2021 में हैट्रिक लेने का कीर्तिमान बना चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई भी हैं। अब उन्होंने टी-20 लीग में हैट्रिक लेकर अपना कद और भी बढ़ा लिया है.

Also Read: Women WC: टीम इंडिया में ना चुने जाने पर टूटा इस खिलाड़ी का दिल, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें