United States vs Papua New Guinea 2nd ODI : क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूट जाते हैं. भारतीय मूल के एक अमेरिकी क्रिकटर ने वनडे क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्का जमाकर इतिहास रच डाला है.
भारतीय मूल के बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गये मुकाबले में ऐसा कारनामा कर दिखाया. जसकरण मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 6 गेंदों पर 6 छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही वनडे में ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज हर्शल गिब्स के बाद दुनिया के दुसरे बल्लेबाज बन गये हैं.
उन्होंने अपनी तूफानी पारी के दौरान 4 चौके और कुल 16 छक्के जमाये. जसकरण ने 124 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने नाबाद 173 रन बनाये. उनकी विस्फोटक पारी के दम पर संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 271 रन का स्कोर खड़ा किया. अमेरिका की ओर से अगर उनको छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों ने केवल 98 रन बनाये.
जसकरण मल्होत्रा लगातार 6 गेंदों में 6 छक्का जड़ने वाले अमेरिका के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. भारतीय मूल के क्रिकेटर ने ऐसा कारनामा कर एक बार फिर से पूर्व भारतीय खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह की याद ताजा कर दी. युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में 6 गेंदों पर 6 छक्का जमाया था.
जसकरण मल्होत्रा ने पारी के 50वें ओवर में यह रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज गौड़ी टोक के 6 गेंदों पर 6 छक्का जमाया.
अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें, तो इससे पहले सर गारफील्ड सोबर्स ने 1968, रवि शास्त्री ने 1985, हर्शल गिब्स* ने 2007, युवराज सिंह* ने 2007, रॉस व्हाइटली 2017, हजरतुल्लाह जजई 2018, लियो कार्टर (2020), कीरोन पोलार्ड* (2021) ), और थिसारा परेरा ने 2021 अगल-अलग फॉर्मेट में यह कारनामा कर दिखाया है.