13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेफाली वर्मा ने देश के लिए छोड़ा विदेशी लीग, टीम इंडिया से जुड़ने के लिए इंग्लैंड से आईं वापस

इंग्लैंड की दी हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट को छोड़कर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) भारत आईं है. वह ऑस्ट्रेलिया (Indian women's cricket team) से होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ गयी हैं.

भारतीय महिला टीम की उभरती हुई स्टार शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का इंग्लैंड छोड़ देश लौट आईं हैं. बता दें कि 17 साल की शेफाली वर्मा दी हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के ओवल इन्विसिबल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नहीं खेलेंगी. मालूम हो कि भारती महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. ऐसे में शेफाली इंग्लैंड से जल्दी ही लौट आईं. शेफाली इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) लीग में अपने बल्ले से खूब जौहर दिखा रही थी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिलहाल भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु में हैं और वहां पर दौरे से पहले के कैंप के लिए क्वारंटीन हैं. अब टीम के साथ शेफाली (Shafali Verma) भी जल्द ही जुड़ जाएंगी. शेफाली वर्मा भारतीय टीम के साथ जून के महीने में इंग्लैंड गई थीं. इस दौरान वह टेस्ट और वनडे में अपना डेब्यू किया था. अपने शानदार प्रदर्शन शेफाली ने सबको प्रभावित किया था.

Also Read: Domestic Cricket Season: बीसीसीआई ने किया घरेलू सत्र का ऐलान, इस दिन शुरू होगा रणजी ट्रॉफी, देखें पूरा शेड्यूल

बता दें आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज 17 साल की शेफाली 100 गेंद के टूर्नामेंट से जुड़ने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. शेफाली के क्रिकेटर कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 148.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 617 रन बनाये हैं. शेफाली ने अपनी पहचान आक्रामक बल्लेबाज के रूप बनाया है. बता दें शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज भी रह चुकी हैं. वहीं भारती महिला क्रिकेट टीम का अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होने जा रहा है, जिसमें इस युवा खिलाड़ी से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें