21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Champions Trophy: टोक्यो में इतिहास रचने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया रवाना, दिखेगा जलवा

टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह भारतीय टीम का पहला टूर्नामेंट है. एक पूल की इस प्रतियोगिता में भारत को चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया से भिड़ना है.

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) पांच दिसंबर से डोंगही में होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के लिए मंगलवार को कोरिया रवना हो गई.

टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला टूर्नामेंट है. एक पूल की इस प्रतियोगिता में भारत को चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया से भिड़ना है.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 :भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलिंपिक में पदक चूकने पर क्या बोले झारखंड की Salima Tete के पिता

भारत अपना पहला मैच पांच दिसंबर को थाईलैंड से खेलेगा जबकि छह दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा. टीम अपने तीसरे मैच में आठ दिसंबर को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया से भिड़ेगी जबकि नौ दिसंबर को चीन और 11 दिसंबर को जापान का सामना करेगी.

रानी की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई करेंगी सविता

बेंगलुरू में रिहैबिलिटेशन से गुजर रही रानी की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रही सविता ने विज्ञप्ति में कहा, निश्चित तौर पर पूरी टीम रोमांचित है. ओलंपिक के बाद यह हमारा पहला टूर्नामेंट है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना हमारी जिम्मेदारी है.

Also Read: Exclusive : निक्की प्रधान और सलीमा टेटे से खास बातचीत, कहा- टीम ने खींची लंबी लकीर, अब निगाहें 2024 पर

उन्होंने कहा, टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगी, वे अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं. दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है.

Also Read: राष्ट्रीय खेल दिवस: अब खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे नवाब, धौनी, दीपिका, असुंता व निक्की के प्रदर्शन से आया बदलाव

एक नजर भारतीय महिला टीम पर

गोलकीपर – रजनी एतिमारपु, सविता और बिचू देवी खरीबाम

डिफेंडर – गुरजीत कौर, दीप ग्रेस एक्का, रश्मिता मिंज, मनदीप कौर, सुमन देवी, सलिमा टेटे, नक्की प्रधान और निशा.

मिडफिल्डर – सुशीला चानु, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, नमिता टोप्पो, मोनिका, ज्योति, सोनिका, रिना और मरीना कुजूर.

फॉरवर्ड – वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नेहा, उदिता, राजविंदर कौर, लालरेम्सियामी और शर्मिला देवी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें