भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) पांच दिसंबर से डोंगही में होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के लिए मंगलवार को कोरिया रवना हो गई.
टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला टूर्नामेंट है. एक पूल की इस प्रतियोगिता में भारत को चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया से भिड़ना है.
भारत अपना पहला मैच पांच दिसंबर को थाईलैंड से खेलेगा जबकि छह दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा. टीम अपने तीसरे मैच में आठ दिसंबर को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया से भिड़ेगी जबकि नौ दिसंबर को चीन और 11 दिसंबर को जापान का सामना करेगी.
After a fabulous performance at the #TokyoOlympics, the #WomenInBlue travel to Korea for the Asian Champions Trophy 🏆
Read what the Captain and Vice captain had to say ahead of the tournament. 👇
Link 👉 https://t.co/1bHlPsW2YQ#IndiaKaGame
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 30, 2021
रानी की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई करेंगी सविता
बेंगलुरू में रिहैबिलिटेशन से गुजर रही रानी की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रही सविता ने विज्ञप्ति में कहा, निश्चित तौर पर पूरी टीम रोमांचित है. ओलंपिक के बाद यह हमारा पहला टूर्नामेंट है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना हमारी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा, टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगी, वे अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं. दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है.
एक नजर भारतीय महिला टीम पर
गोलकीपर – रजनी एतिमारपु, सविता और बिचू देवी खरीबाम
डिफेंडर – गुरजीत कौर, दीप ग्रेस एक्का, रश्मिता मिंज, मनदीप कौर, सुमन देवी, सलिमा टेटे, नक्की प्रधान और निशा.
मिडफिल्डर – सुशीला चानु, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, नमिता टोप्पो, मोनिका, ज्योति, सोनिका, रिना और मरीना कुजूर.
फॉरवर्ड – वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नेहा, उदिता, राजविंदर कौर, लालरेम्सियामी और शर्मिला देवी.