15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VR Vanita: भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारुप को कहा अलविदा, भावुक होकर कह दी बड़ी बात

वनिता ने जनवरी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने इसके अलावा खेल में उनकी यात्रा का हिस्सा रहे अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, संरक्षक और टीम के अन्य साथियों को धन्यवाद दिया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2014 से 2016 के बीच छह एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली बल्लेबाज वी आर वनिता (VR Vanita) ने सोमवार को 31 साल की उम्र में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह घोषणा करते हुए भारतीय टीम की साथी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और मिताली राज (Mithali Raj) को धन्यवाद दिया.

वनिता ने श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू

वनिता ने जनवरी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने इसके अलावा खेल में उनकी यात्रा का हिस्सा रहे अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, संरक्षक और टीम के अन्य साथियों को धन्यवाद दिया. वनिता ने घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने वाले दो राज्य संघों कर्नाटक और बंगाल को भी धन्यवाद दिया. वनिता ने लिखा, 19 साल पहले, जब मैंने खेलना शुरू किया था, मैं सिर्फ एक छोटी लड़की थी जिसे खेल से प्यार था. आज भी क्रिकेट के लिए मेरा प्यार वही है. मेरा दिल कहता है कि खेलना जारी रखो, जबकि मेरा शरीर रुकने को कह रहा है. मैंने इस समय अपने शरीर की सुनने का फैसला किया है.

Also Read: ICC ODI Team Of The Year: मिताली राज, झूलन गोस्वामी आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय टीम में

अंत नहीं बल्कि एक नयी चुनौती की शुरुआत : वनिता

उन्होंने लिखा, मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं. यह संघर्ष, खुशी, दिल टूटने, सीखने और व्यक्तिगत उपलब्धियों की यात्रा रही है. मुझे हालांकि कुछ चीजों का खेद भी है. मैं खुद को मिले अवसरों, विशेष रूप से भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर आभारी हूं. उन्होंने खेल से संन्यास को अंत नहीं बल्कि एक नयी चुनौती की शुरुआत करार दिया.

टी20 विश्व कप की टीम का रही हिस्सा

वनिता ने सीमित संख्या में एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उनके नाम क्रमशः 85 और 216 रन हैं. वह भारत में खेले गए टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा थी. उन्होंने 2021-22 के घरेलू सत्र में बंगाल को महिला सीनियर वन-डे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया. उन्होंने इस दौरान आंध्र के खिलाफ 61 और हैदराबाद के खिलाफ 71 गेंदों में 107 रनों की पारी के साथ 225 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें