22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भारतीय भी कहेंगे कि हमारे पास रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी क्यों नहीं, पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही यह बात

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कभी हम कहते थे कि हमारे पास कोहली और रोहित क्यों नहीं हैं. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट प्रशंसक कहेंगे कि हमारे पास मोहम्मद रिजवान और बाबार आजम क्यों नहीं हैं.

बाबर आजम की अगुवाई वाले पाकिस्तान ने हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करते हुए खेल के छोटे प्रारूप में अपना वर्चस्व बनाए रखा. इस श्रृंखला में पाकिस्तान ने टी-20 इंटरनेशन में अपने सर्वोच्च रन-चेज को पूरा करते हुए देखा जब उन्होंने 208 रनों का पीछा करते हुए एक ओवर से अधिक समय से पहले मैच जीत लिया.

इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंदों में 87 रन बनाए, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार और कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 158 रन बनाए. सलामी जोड़ी के रूप में यह उनका चौथा 150 से अधिक का स्टैंड था, जो सभी 2021 में आया था.

Also Read: कप्तान बाबर आजम के लिए खिलाड़ी दे देंगे जान, पाकिस्तान टीम के उप कप्तान शादाब खान का बड़ा बयान

इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 197 की साझेदारी के बाद यह स्टैंड एक जोड़ी के रूप में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्टैंड था. प्रदर्शन से प्रसन्न, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भारतीय समकक्ष के साथ दोनों की तुलना की. उन्होंने कहा कि लगभग एक साल पहले, हम कहते थे कि पाकिस्तान के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा या केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं हैं, खासकर टी 20 क्रिकेट में.

उन्होंने आगे जोड़ा कि लेकिन मुझे लगता है कि कुछ समय बाद भारतीय भी कहेंगे कि हमारे पास मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. उन्होंने पिछले वर्षों की तुलना में अपने स्ट्राइक-रेट में सुधार के लिए दोनों की प्रशंसा की. उन्होंने आगे कहा कि पहले, हमें उनकी स्कोरिंग दर के बारे में भी आपत्ति थी, लेकिन उन्होंने अपनी पारी को पूरी तरह से तेज करके इसे पूरा किया.

Also Read: टी-20 वर्ल्ड कप के समय विराट कोहली और बाबर आजम के बीच क्या हुई थी बातचीत, बाबर ने दिया यह जवाब

यह इस कैलेंडर वर्ष में टी20 क्रिकेट में बाबर का 20वां 50 से अधिक का स्कोर भी था. जो किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक है. वहीं मोहम्मद रिजवान ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें