19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 Auction : IPL के नीलामी में खर्च हुए 145 करोड़, किस टीम ने किसे खरीदा- यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2021 Auction : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) सबसे महंगे खिलाड़ी के लिए सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को जहां अपनी टीम में शामिल करने के लिए रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपये खर्च किये. इसी के साथ क्रिस मॉरिस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. वहीं कर्नाटक के ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी यहां 9.25 करोड़ रुपये में बिककर सुर्खियां बटोरीं.

IPL 2021 Auction : चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए के लिए मिनी ऑक्शन हुआ. इस ऑक्शन में IPL में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों ने कई नये खिलाड़ियों में अपने साथ जोड़ा है. IPL की नीलामी में सभी टीमों ने कई बेहतरीन खिलाड़ी अपने पटलन में शामिल किये और बड़ी बोली भी लगाई. इस मिनी ऑक्शन में 57 खिलाड़ियों को खरीदा गया और कुल 145.3 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इस ऑक्शन में 22 विदेशी खिलाड़ी बिके.

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) सबसे महंगे खिलाड़ी के लिए सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को जहां अपनी टीम में शामिल करने के लिए रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपये खर्च किये. इसी के साथ क्रिस मॉरिस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. वहीं कर्नाटक के ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी यहां 9.25 करोड़ रुपये में बिककर सुर्खियां बटोरीं. ऑल राउंडर गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीदा और नीलामी में सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर बने.

टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की गुरुवार को छह साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में वापसी हुई जब चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने यहां आइपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 50 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा. वहीं हरभजन सिंह और केदार जाधव को कोलकाता नाइट राइडर और सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा .

किस टीम ने किसे खरीदा

  • सनराइजर्स हैदराबाद

केदार जाधव (2 करोड़), मुजीब उर रहमान (1.5 करोड़), जे सुचित (30 करोड़)

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

जैमीसन (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़), डैन क्रिश्चियन (4.8 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), रजत पाटीदार (20 लाख), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख), केएस भारत (20 लाख)

  • राजस्थान रॉयल्स

क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़), शिवम दुबे (4.4 करोड़), चेतन सकारिया (1.2 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (1 करोड़) , लियाम लिविंगस्टोन (75 लाख), आकाश सिंह (20 लाख), केसी करियप्पा (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख)

  • पंजाब किंग्स

झाय रिचर्डसन (14 करोड़), रिले मेरेडिथ (8 करोड़), शाहरुख खान (5.25 करोड़), मोजेस हेनरिक्स (4.2 करोड़), डेविड मलान (1.5 करोड़), फैबियन एलन (75 लाख), जलज सक्सेना (30 लाख) , सौरभ कुमार (20 लाख), उत्कर्ष सिंह (20 लाख)

  • मुंबई इंडियंस

नाथन कोल्टर नाइल (5 करोड़), एडम मिल्ने (3.2 करोड़), पीयूष चावला (2.4 करोड़), जेम्स नीशाम (50 लाख), युधिवीर चरक (20 लाख), मार्को तानसेन (20 लाख), अर्जुन तेंडुलकर (20 लाख)

  • कोलकाता नाइट राइडर्स

शाकिब अल हसन (3.2 करोड़), हरभजन सिंह (2 करोड़), बेन कटिंग (75 लाख), करुण नायर (50 लाख), पवन नेगी (50 लाख), शेल्डन जैक्सन (20 लाख), वेंकटेश अय्यर (20 लाख) वैभव अरोड़ा (20 लाख) स्टीव स्मिथ, उमेश यादव

  • दिल्ली कैपिटल्स

टॉम करन (5.25 करोड़), स्टीव स्मिथ (2.2 करोड़), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), उमेश यादव (1 करोड़), रिपाल पटेल (20 लाख), विष्णु विनोद (20 लाख), लुकमान मेरला (20 लाख) , एम सिद्धार्थ (20 लाख)

  • चेन्नई सुपरकिंग्स

कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़), मोईन अली (7 करोड़), चेतेश्वर पुजारा (50 लाख), के भगत वर्मा (20 लाख), सी हरि निशांत (20 लाख), एम हरिनकर रेड्डी (20 लाख)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें