20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 Auction : ये हैं आईपीएल 2021 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, मॉरिस ने युवराज के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

IPL 2021 Auction, ipl auction 2021 Live streaming, ipl auction 2021 update, Chris Morris, Kyle Jameson, Glenn Maxwell, Arjun Tendulkar joins Mumbai Indians आईपीएल 2021 को लेकर ऑक्शन में प्रायोजकों ने दिल खोलकर अपना खजाना खोला. जिसमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और पांजब किंग्स ने बाजी मार ली है. राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

आईपीएल 2021 को लेकर ऑक्शन में प्रायोजकों ने दिल खोलकर अपना खजाना खोला. जिसमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और पांजब किंग्स ने बाजी मार ली है. राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने गये हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. युवराज को पंजाब ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.

आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में युवराज सिंह 16 करोड़, पैट कमिंस 15.5 करोड़, काइल जेमिसन 15 करोड़, बेन स्टोक्स 14.5 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल-14.25 करोड़ और जाय रिचर्डसन-14 करोड़ शामिल हो गये हैं.

आईपीएल 2021 ऑक्शन में टॉप 5 खिलाड़ी जिसपर सबसे महंगी बोली लगी. आइये उनके बारे में एक-एक कर जानें…

1. क्रिस मॉरिस
Undefined
Ipl 2021 auction : ये हैं आईपीएल 2021 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, मॉरिस ने युवराज के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा 6

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. आईपीएल के 13 साल के इतिहास में यह सर्वाधिक बोली है. मॉरिस ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. पिछली बार आरसीबी (RCB) ने मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. मॉरिस ने 2020 में 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाये थे.

2. काइल जेमिसन
Undefined
Ipl 2021 auction : ये हैं आईपीएल 2021 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, मॉरिस ने युवराज के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा 7

काइल जेमिसन को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. 26 साल के जेमिसन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं. जिसने अब तक 6 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि उनका रिकॉर्ड उतना खास नहीं रहा है. उन्होंने टेस्ट में 36, वनडे में 3 और टी20 में भी 3 विकेट लिये हैं. आखिरी बार जेमिसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसने 2.4 ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट चटकाया था.

3. ग्लेन मैक्सवेल
Undefined
Ipl 2021 auction : ये हैं आईपीएल 2021 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, मॉरिस ने युवराज के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा 8

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मैक्सवेल को आईपीएल में लंबा अनुभव है. अबतक मैक्सवेल ने 82 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 1505 रन और 19 विकेट लिये हैं. 2020 में मैक्सवेल ने केकेआर की ओर से खेला था.

4. जाय रिचर्डसन
Undefined
Ipl 2021 auction : ये हैं आईपीएल 2021 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, मॉरिस ने युवराज के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा 9

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. रिचर्डसन को आईपीएल में खेलने का अनुभव नहीं है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्होंने अब तक दो टेस्ट 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 6 विकेट और एक रन बनाये हैं. वनडे में 92 रन और 24 विकेट लिये. टी20 में उन्होंने 13 रन और 9 विकेट चटकाये हैं.

5. कृष्णप्पा गौतम
Undefined
Ipl 2021 auction : ये हैं आईपीएल 2021 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, मॉरिस ने युवराज के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा 10

कर्नाटक के 32 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. कृष्णप्पा को आईपीएल में 24 मैचों का अनुभव है. कृष्णप्पा ने 24 आईपीएल मैचों में 186 रन और 13 विकेट लिये. 2020 में कृष्णप्पा गौतम ने पंजाब की ओर से खेला था.

Also Read: IPL 2021 Auction: मोहम्मद अजहरुद्दीन को आरसीबी ने खरीदा, 37 गेंद में लगाया था शतक

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें