महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की आईपीएल में इंट्री हो गयी है. अर्जुन को आईपीएल 2021 को लेकर ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीद लिया है. आईपीएल ऑक्शन से पहले ही अर्जुन की एक तसवीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें वो मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आये थे. जिसके बाद कयास लगाया जाने लगा था कि अर्जुन मुंबई इंडियंस की ओर से ही आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. मालूम हो सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं.
टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन को मिल चुका है मौका
इसके पहले अर्जुन को टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलने का मौका मिला था. अर्जुन ने मुंबई की ओर से दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3 रन और 2 विकेट लिये.
ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं अर्जुन
मालूम हो सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अर्जुन बायें हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. अभी अर्जुन की उम्र केवल 21 साल हो रही है. अगर उन्हें आईपीएल 2021 में खेलने का मौका मिला तो लीग में खेलने वाले किसी खिलाड़ी के पहले बेटे होंगे.
सचिन तेंदुलकर भी मुंबई की ओर से खेल चुके हैं आईपीएल
मालूम टीम इंडिया के महान खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. सचिन ने आईपीएल में 78 मैच खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 2334 रन बनाये.
गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और पांजब किंग्स ने दिल खोलकर धन लुटाये. राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. काइल जेमिसन को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. बैंगलोर ने ने ही ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.