आज आईपीएल 2021 लीग मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ है. इस मुकाबले में धोनी अपना डबल सेंचुरी पूरा करेंगे. धोनी आज अपना 200वां मैच खेलेंगे.
आज एमएस धोनी के करियर में एक और रिकॉर्ड जुड़ जायेगा. धोनी 200वीं बार किसी टीम की अगुवाई करने मैदान पर उतरेंगे. तीन बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं.
2021 के आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम सीएसके बनी है. किसी भी एक फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में एक कप्तान के रूप में धोनी ही हैं जो 200वां मैच खेलने वाले हैं. धौनी ने 199 मैचों में 119 में जीत दर्ज की है.
सीएसके को 199 में केवल 79 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, एक मैच बेनतीजा रह गया था. आईपीएल में बतौर कप्तान धोनी की जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा 66.10 प्रतिशत है. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.
2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब से एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और तब से धोनी ही टीम के कप्तान हैं. जब सट्टेबाजी के कारण दो आईपीएल में चेन्नई को बैन किया गया था, तब धोनी पुणे के कप्तान बने थे.
एम एस धोनी ने तीसरी बार 2018 में सीएसके को आईपीएल का खिताब जितवाया था. आईपीएल 2020 का पूरा टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था. उस साल धोनी की सीएसके प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
लेकिन 2021 में सीएसके ने जबरदस्त वापसी की. खासकर मई में स्थगित हुआ आईपीएल जब सितंबर में शुरू हुआ तो सीएसके ने जबरदस्त वापसी की और अब तक हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल की.