17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK Vs MI IPL 2021: गायकवाड़ की तूफानी पारी, चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया

CSK Vs MI IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. चेन्नई के लक्ष्य 157 रन के जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में केवल 136 रन ही बना पायी.

लाइव अपडेट

मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने बनाया नाबाद 50 रन

मुंबई इंडियंस की ओर से सौरव तिवारी ने नाबाद 50 रन बनाये. उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके जमाये. इसके अलावा कोई भी मुंबई के बल्लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छू पाये.

गायकवाड़ की तूफानी पारी, चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों हराया

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. चेन्नई ने 157 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 136 रन ही बना पायी. चेन्नई की जीत में गायकवाड़ की बड़ी भूमिका रही. गायकवाड़ ने नाबाद 88 रन की पारी खेली.

मुंबई को 7वां झटका, एडम मिल्ने 15 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 7वां झटका लगा है. एडम मिल्ने 15 रन बनाकर आउट हुए.

धोनी का जलवा बरकरार, पांड्या को किया बेहतरीन स्टंप

धोनी का जलवा विकेट के पीछे अब भी जारी है. उन्होंने क्रुणाल पांड्या को बेहतरीन स्टंप आउट किया. ब्रावो के थ्रो पर धोनी ने पांड्या को रन आउट किया. पांड्या 5 गेंद में केवल 4 रन बना पाये. मुंबई का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 97 रन है.

मुंबई को 5वां झटका, पोलार्ड 15 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लगा है. जोश हेजलवुड ने मुंबई के कप्तान कीरोन पोलार्ड को 15 रन पर अपना शिकार बनाया. पोलार्ड ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौके और एक छक्के जमाये.

मुंबई को चौथा झटका, ब्रावो की गेंद पर ईशान किशन आउट

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. ब्रावो ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को अपना शिकार बनाया. ईशान ने 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाये. ईशान का कैच रैना ने लपका.

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका, शार्दुल ठाकुर ने सूर्यकुमार को किया आउट

इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल फेज टू के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका दिया. सूर्यकुमार यादव को उन्होंने अपना शिकार बनाया. सूर्यकुमार ने 7 गेंदों में केवल 3 रन ही बना पाये. मुंबई का स्कोर 6 ओवर में तीन विकेट पर 41 रन है.

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी, मुंबई को दिया दोहरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका दिया. पहले डी कॉक को आउट किया, फिर अनमोलप्रीत सिंह को अपना शिकार बनाया. अपना पहला आईपीएल खेल रहे पंजाब पटियाला के अनमोलप्रीत ने 14 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये.

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, चाहर की गेंद पर डीकॉक आउट

मुंबई इंडियंस को 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा. दीपक चाहर ने डी कॉक को अपना शिकार बनाया. डी कॉक ने 12 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाये. मुंबई का स्कोर तीन ओवर में एक विकेट पर 20 रन है.

मुंबई की ओर से बोल्ट, मिलने और बुमराह की घातक गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस की ओर से बोल्ट, मिलने और बुमराह ने घातक गेंदबाजी की है. तीनों ने दो-दो विकेट चटकाये. मिलने ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाये, तो बुमराह ने 33 रन देकर दो और बोल्ट ने 35 रन देकर दो विेकेट चटकाये.

गायकवाड़ की तूफानी पारी, चेन्नई ने मुंबई को दिया 157 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ की नाबाद 88 रनों की पारी के दम पर मुंबई के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य रखा है. चेन्नई ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाया. 24 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाये. चेन्नई की ओर से जडेजा ने 26 और ब्रावो ने 8 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाये. बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. चेन्नई के दो बल्लेबाज डुप्लेसिस और मोइन अली शून्य पर आउट हुए.

गायकवाड़ का तूफानी अर्धशतक, चेन्नई का स्कोर 100 के करीब

गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स को संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वो अभी 44 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

गायकवाड़ ने जमाया आईपीएल फेज टू का पहला छक्का

चेन्नई को केवल 24 रन पर चार झटका लगने के बाद गायकवाड़ और जडेजा ने संभाल लिया है. गायकवाड़ ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आईपीएल फेज टू का पहला छक्का जमाया. इस समय चेन्नई की टीम ने चार विकेट खोकर 12 ओवर में 66 रन बना लिया है.

चेन्नई को चौथा झटका, धौनी 3 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 6 ओवर के अंदर चार झटका लग चुका है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 5 गेंदों में 3 रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर आउट हुए. चेन्नई का स्कोर 6 ओवर में 4 विकेट पर 24 रन है.

चेन्नई की खराब शुरुआत, टॉप तीन बल्लेबाज आउट होकर लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. तीन ओवर में टीम को लगातार तीन झटका लगा है. डु प्लेसिस, मोइली अली के बाद रैना भी आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. बोल्ट ने डु प्लेसिस और रैना को अपना शिकार बनाया. रैना ने 4 रन बनाया. नये बल्लेबाज के रूप में धौनी मैदान पर उतरे हैं.

चेन्नई की खराब शुरुआत, डु प्लेसिस के बाद अली भी आउट

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. लगातार दो ओवर में टीम को दो झटका लगा. पहले ओवर में बोल्ट ने डु प्लेसिस को शून्य पर आउट किया, तो दूसरे ओवर में मिल्ने ने मोइन अली को शून्य पर आउट किया.

बोल्ट ने पहले ही ओवर में चेन्नई को दिया बड़ा झटका, डु प्लेसिस आउट

मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में चेन्नई की टीम को बड़ा झटका दिया. फॉफ डु प्लेसिस को शून्य के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. डु प्लेसिस अपना खाता भी नहीं खोल पाये. पहले ओवर में चेन्नई ने एक विकेट खोकर केवल एक रन बनाया. मोइन अली नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हैं.

चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू, डु प्लेसिस और रुतुराज कर रहे पारी की शुरुआत

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी इस समय मैदान पर जमी हुई है.

आईपीएल में दर्शकों की एंट्री

चेन्नई और मुंबई के बीच पहले मुकाबले के साथ आईपीएल में दर्शकों की एंट्री हो गयी है. आईपीएल में सिमित दर्शकों को मैच के दौरान एंट्री की अनुमति दे दी गयी है. कोरोना संकट के बाद आईपीएल में मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बंद कर दी गयी थी.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर ), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

रोहित शर्मा अनफिट, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से बाहर

मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा अनफिट होने के कारण मुकाबले में उपलब्ध नहीं हैं. उनकी जगह किरोन पोलार्ड मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर कप्तान धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

पिच रिपोर्ट

दुबई के पिच को काफी हार्ड बताया जा रहा है और दुबई का वेदर काफी गर्म है. वैसी स्थिति में यहां बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट बताया जा रहा है. पिच काफी हरा-भरा है. केविन पीटरसन के अनुसार तेज गेंदबाजों ने 2020 में इस ट्रैक पर ज्यादातर विकेट चटकाए थे. उनके अनुसार रन का पीछा करना एक अच्छा विकल्प होगा.

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले मलिंगा ने ट्वीट कर मुंबई को दी शुभकामनाएं

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने ट्वीट कर मुंबई इंडियंस को शुभकामनाएं दी है. मलिंगा ने मुंबई को अपना दूसरा परिवार बताया. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, आईपीएल का गत चैंपियन आज अपना अभियान फिर से शुरू करेंगे. आपका प्यारा माली हमेशा आपके साथ है और आपको चियर करता रहूंगा. उन्होंने आगे लिखा, मैं रोहित और टीम के सदस्यों, कोचिंग स्टाफ और मालिकों को एक सफल टाइटल डिफेंस के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

रायुडू पर भारी पड़े थे पोलार्ड, चेन्नई को ऐसे हराया था मुंबई

आईपीएल 2021 के पहले चरण के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया था. दिल्ली में 1 मई 2021 को दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं. जिसमें अंबाती रायुडू की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाया था. रायुडू ने 27 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये थे. जवाब में पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाकर मुंबई को जीत दिला दिया.

पिछले मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को हराया था

आईपीएल के पहले चरण में मुंबई और चेन्नई के बीच एक मुकाबला हो चुका था. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इसी साल 1 मई को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया था. हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड ने धमाकेदार पारी खेली थी. पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के लगाकर नाबाद 87 रन बनाये थे.

प्वाइंट टेबल में मुंबई से आगे चेन्नई

प्वाइंट टेबल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई से अच्छी स्थिति में है. चेन्नई की टीम इस समय 7 में से मुकाबले जीतकर 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है, तो 7 में से 4 मैच जीतकर मुंबई की टीम 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है.

मुंबई के खिलाफ ब्रावो ने रिकॉर्ड 28 विकेट चटकाये

चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार रहा है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड 28 विकेट चटकाये हैं.

मुंबई के खिलाफ सुरेश रैना ने रिकॉर्ड 820 रन बनाये

आईपीएल इतिहास में मुंबई के खिलाफ चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने रिकॉर्ड 820 रन बनाये हैं. आईपीएल 2020 में रैना अपनी टीम की ओर से नहीं खेल पाये थे. उन्होंने यूएई पहुंचकर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया था.

चेन्नई की संभावित एकादश

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस/रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर.

मुंबई की संभावित एकादश

क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल/एडम मिल्ने/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

चेन्नई पर मुंबई का पलड़ा भारी

आईपीएल में चेन्नई और मुंबई के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले हुए हैं. जिसमें मुंबई की टीम ने 20 बार और चेन्नई की टीम ने 13 बार जीत दर्ज की है.

देखें पिच रिपोर्ट

दुबई के पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए अच्छा बताया जा रहा है. यहां हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना नहीं है. यहां पहले पारी में औसत 172 रन बने हैं. टॉस जीतकर कोई भी टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम अधिक बार जीत दर्ज की है. दुबई में हुए 26 मुकाबलों में यहां 16 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत से पहले दुबई का मौसम साफ और शुष्क बताया जा रहा है. तापमान अधिक होने से खिलाड़ियों को काफी दिक्कत हो सकती है.

चेन्नई और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत आज हो जाएगी. भारत में पहले चरण में 29 मुकाबले खेले गये थे. जिसमें दिल्ली और चेन्नई की टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत में कोरोना के बढ़‍ते मामलों के कारण दूसरे चरण के मुकाबले यूएई में कराये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें