24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, कब और कहां देखें, लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

CSK Vs MI IPL 2021: मई के बीच में सीजन स्थगित होने से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है. इस बीच, मुंबई इंडियंस वर्तमान में सात मैचों में आठ अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फिर से शुरू होने के साथ, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) से होगा. एमएस धोनी के नेतृत्व में सीएसके वर्तमान में आईपीएल 2021 अंक तालिका में सात मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

मई के बीच में सीजन स्थगित होने से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है. इस बीच, मुंबई इंडियंस वर्तमान में सात मैचों में आठ अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. गत चैंपियन चार गेम जीतने में सफल रहा और उसका लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना होगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 12 अंक अनिवार्य हैं.

दोनों की टीमें दूसरे सीजन में अपना पहला मैच जीतने की कोशिश करेंगे. दोनों ही टीमों को अंक तालिका में ऊपर जाने के लिए ये दो अंक बहुत महत्वपूर्ण होंगे. मुंबई इंडियंस के पास जहां ऑलराउंडर्स की बड़ी संख्या है, वहीं गेंदबाजी और बल्लेबाजी आक्रमण में धोनी की सीएसके के पास कई पासा पलटने वाले क्रिकेटर मौजूद हैं.

Also Read: IPL 2021: आईपीएल में धोनी पर भारी पड़े हैं रोहित शर्मा, देखें चेन्नई और मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

कहा खेला जायेगा मैच

सीएसके बनाम एमआई आईपीएल 2021 का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा.

कब शुरू होगा मैच

सीएसके बनाम एमआई आईपीएल 2021 का मैच रविवार 19 सितंबर को खेला जायेगा. यह मैच भारतीय समय शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे मैच

सीएसके बनाम एमआई आईपीएल 2021 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.

Also Read: IPL 2021: आईपीएल में धोनी पर भारी पड़े हैं रोहित शर्मा, देखें चेन्नई और मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी. आप Jio TV पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें