IPL 2021 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से मात दे दी.
यह दिल्ली की चेन्नई पर लगातार चौथी जीत भी है. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में भी 20 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गयी है.
सीएसके के कृष्णप्पा गौतम ने लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर का लॉन्ग ऑन पर कैच टपका दिया और यहीं से मैच सीएसके की पकड़ से बाहर निकल गया.
बता दें कि मैच का टर्निंग प्वाइंट 18वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) द्वारा शिमरॉन हेटमायर का कैच छोड़ना रहा.
बता दें कि ऑक्शन में सीएसके ने गौतम को 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्हें मौजूदा सीजन में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है.
गौतम यह मैच भी नहीं खेल रहे थे. सब्सिटिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर वे मैदान पर थे. यहीं से मैच पूरी तरह से बदल गया. कैच छूटने के बाद हेटमायर ने अगली 7 गेंद पर 13 रन और बनाए
CSK की टीम | Twitter
बता दें कि मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई की टीम ने अंबाती रायडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये.