नयी दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें हैं. अब इन चार टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए जंग होगी. दिल्ली ने लीग के 14 मैचों में से 10 मैच जीतकर 20 अंक प्राप्त किये हैं. चेन्नई ने 14 मुकाबलों में से 9 मैचों में जीत दर्ज कर 18 अंक हासिल किये हैं.
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर भी 18 है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह चेन्नई से पीछे है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 में से 7 मुकाबले जीते हैं. इतने की मैचों में मुंबई इंडियंस ने भी जीत दर्ज की थी, लेकिन नेट रन रेट के मामले में मुंबई पिछड़ गयी और पांच बार की आईपीएल विजेता इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में भी कामयाब नहीं हो पायी.
Also Read: IPL 2021 RCB vs DC : भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ बैंगलोर को दिलाई जीत, हार के बावजूद दिल्ली नंबर वन
बल्लेबाज : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर.
ऑल राउंडर : ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रिपल पटेल्र, अक्षर पटेल, रविचंद्रन, टॉम कर्रान.
विकेट कीपर : ऋषभ पंत (कप्तान), सैम बिलिंग्स, विष्णु विनोद.
गेंदबाज : अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, उमेश यादव, बेन द्वारशुइस, कुलवंत खेजरोलिया.
बल्लेबाज : फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, हरि निशांतो.
ऑल राउंडर : ड्वेन ब्रावो, मोईन अली, भगत वर्मा, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा,
विकेटकीपर : एम एस धोनी (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, एन जगदीसन.
गेंदबाज : दीपक चाहर, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिरो, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडि, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शार्दुल ठाकुर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेजलवुड, डोमिनिक ड्रेक.
Also Read: IPL 2021: जैसे ही दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, धोनी ने कर दिया ये हाल, VIDEO वायरल
बल्लेबाज : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), सचिन बेबी, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, टिम डेविड.
ऑल राउंडर : ग्लेन मैक्सवेल, पवन देशपांडे, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा.
विकेटकीपर : एबी डिविलियर्स, श्रीकर भारती, मोहम्मद अजहरुद्दीन.
गेंदबाज : हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराजी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, दुष्मंथा चमीरा, जॉर्ज गार्टन, आकाश दीप.
बल्लेबाज : शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), करुण नायर, नितीश राणा, गुरकीरत सिंह मन्नी.
ऑलराउंडर : शाकिब अल हसन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, पवन नेगी, शिवम मविक.
विकेटकीपर : दिनेश कार्तिक, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट.
गेंदबाज : सुनील नरेन, हरभजन सिंह, कमलेश नगरकोटि, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वारियर, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउथी.
Posted By: Amlesh Nandan.