-
9 अप्रैल से शुरू हो जायेगा आईपीएल का 14वां सीजन.
-
धौनी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुरू किया अभ्यास.
-
चेपॉक स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन में धौनी ने लगाए छक्के.
चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) का शेड्यूल जारी हो गया है. इसके साथ ही सभी आठ टीमें अभ्यास में जुट गयी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) भी अपनी टीम के साथ चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन में भाग ले रहे हैं. साल 2020 के आईपीएल में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और खुद महेंद्र सिंह धौनी भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. वहीं इस बार के सीरीज में चेन्नई को काफी उम्मीदे हैं.
धौनी के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी अभी से ही पसीना बहाने लगे हैं. पिछले साल के रिजल्ट को भूलकर सभी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ तैयारी में जुट गये हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एम एस धौनी धड़ाधड़ शॉट लगाते देखे जा सकते हैं. नेट पर धौनी का बल्ला चारों ओर शॉट लगा रहा है. इस दौरान उन्होंने कई बड़े शॉट भी लगाए.
गेंद पर तरह-तरह के शॉट लगाते धौनी अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं. पिछले साल आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि चेन्नई की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. इस बार टीम ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा दम लगायेगी. आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है. यह देश के छह शहरों में खेला जायेगा. इस बार किसी भी टीम को होम ग्राउंड में नहीं खेलना है.
Also Read: विराट ने अपने शरीर पर बनवाया है भगवान शिव समेत कई टैटू, कुछ के मतलब बहुत हैं खास
चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर पर चेन्नई के सभी मैचों को शेड्यूल भी शेयर किया गया है. इसके हिसाब से चेन्नई को 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स, 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स, 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेलना है.
Mahi way all the way!!! 👀 on #Thala #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/gU1TRD2ZP9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 11, 2021
वहीं, 1 मई को मुंबई इंडियंस, 5 मई को राजस्थान रॉयल्स, 7 मई को सनराइजर्स हैदराबाद, 9 मई को पंजाब किंग्स, 12 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स, 16 मई को मुंबई इंडियंस, 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ चेन्नई के मैच होंगे. चेन्नई के मैच मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में होंगे.
Posted By: Amlesh Nandan.