IPL 2021: मैच के पहले विराट कोहली की लेग मसाज की तसवीर हुई वायारल, एक्टर वरुण धवन ने किया ये कमेंट

Prabhat khabar Digital

logo_app

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) IPL 2021 के एलिमिनेटर में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से भिड़ेगी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

logo_app

वहीं आज होने वाले एलिमिनेटर से पहले कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की है.

विराट कोहली | फोटो - इंस्टाग्राम

logo_app

विराट कोहली ने होटल में आराम करते हुए तस्वीर साझा की और कैप्शन दिया Downtime. कोहली ने इसके साथ रिकवरी से जुड़ा हैशटेग भी शेयर किया.

| फोटो - इंस्टाग्राम

विराट कोहली की पैरों की मसाज़ करते हुए तस्वीर पर एक्टर वरुण धवन ने भी कमेंट किया है.

| फोटो - इंस्टाग्राम

एक्टर वरुण धवन ने कोहली की इस तसवीर पर केमेंट करते हुए लिखा कि वह भी ऐसी ही मशीन लेंगे.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में RCB अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की अगुवाई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था. इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी.

| फोटो - इंस्टाग्राम