19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: ऑक्शन में करोड़ो में बिकने वाले इन खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिली जगह, प्लेइंग XI में अब तक नहीं हुए शामिल

टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) को अभी तक टीम में मौका नहीं मिला है

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वां सीजन 9 अप्रैल से खेला जा रहा है. इस सीजन में अब तक 17 मुकाबले हो चुके हैं. एक तरफ विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस सीजन में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. वहीं हैदराबाद, राजस्थान औक केकेआर की टीम को अब तक एक ही जीत हासिल हुई है. वहीं इस सीजन में ऐसे भी कई खिलाड़ी है जिन्हें टीम ने कोरोड़ों में खरीदा है पर अब तक उन्हें प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं दिया है.

डेविड मलान

टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) को अभी तक टीम में मौका नहीं मिला है. मलान अपनी तेजतर्रार तूफानी बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पंजाब किंग्‍स ने मलान को इसी सीजन से पहले हुई नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. पंजाब किंग्स इस सीजन के 5 मैच भी खेल चुकी है, पर मलान को अभी तक नहीं मौका मिला है. मलान इस सीजन में आइपीएल में अपना डेब्यू भी करेंगे.

Also Read: ZIM vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद की दो हिस्सों में बंटा बल्लेबाज का हेलमेट, VIDEO में देखें वो खतरनाक बाउंसर
नाथन कूल्टर नाइल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने मुंबई इंडियंस को पिछले फाइनल जिताने में काफी बड़ा योगदान दिया था. मुंबई इंडियंस ने नाथन कूल्टर नाइल को रिलीज कर दिया था लेकिन उन्हें ऑक्शन में दोबारा 5 करोड़ की भारी रकम में खरीदा गया. पर अभी तक उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिल पायी है. हांलाकि मुंबई के तेज गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

कृष्णप्पा गौतम

कर्नाटक के ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को तीसरे सीजन के लिए इस बार चेन्नई की टीम ने खरीदा. उन्हें धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 9.25 करोड़ की बड़ी रकम के साथ अपने साथ जोड़ा है. पर उन्हें भी अभी तक टीम में मौका नहीं मिला है, 2018 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले गौतम अब तक पंजाब, राजस्थान और मुंबई के लिए खेल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें