29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 : 9 हजार कोरोना केस वाले मुंबई में हो सकता है आईपीएल मैच, तो मोहाली में क्यों नहीं ? नाराज ‘कैप्टन’ ने BCCI को लिखी चिट्ठी

IPL 2021, Amarinder Singh Angry, Mohali, wrote a letter to BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) का शिड्यूल बीसीसीआई की ओर से जारी कर दिया गया है. दुनिया के सबसे आकर्षक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस साल देश के छह शहरों ( मुंबई के अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता ) में किया जाएगा. पहला मुकाबला 9 अप्रैल को होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा. इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी.

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) का शिड्यूल जारी

  • मोहाली को एक भी मैच नहीं मिलने पर कैप्टन नाराज, बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी

  • मुंबई के अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में होंगे आईपीएल के मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) का शिड्यूल बीसीसीआई की ओर से जारी कर दिया गया है. दुनिया के सबसे आकर्षक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस साल देश के छह शहरों ( मुंबई के अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता ) में किया जाएगा. पहला मुकाबला 9 अप्रैल को होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा. इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी.

अब आईपीएल आयोजन स्थल को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज हो गये हैं. मोहाली को एक भी आईपीएल मैच नहीं मिलने से नाराज अमरिंदर सिंह ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है.

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैंने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है कि आप IPL मुकाबलों का आयोजन मुंबई में कर सकते हैं जहां हर रोज 9 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं. लेकिन आप मोहाली(पंजाब) में नहीं कर सकते हैं. हम IPL के दौरान सारे एहतियात बरतेंगे.

इससे पहले आईपीएल शिड्यूल जारी होने से पहले आयोजन स्थलों में मोहाली को जगह नहीं देने पर हैरानी जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से अपने फैसले पर पुनर्विचार की अपील की थी.

Also Read: IPL 2021 : आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, होम ग्राउंड में मैच नहीं खेलेंगी टीमें, देखें पूरा Schedule

मुख्यमंत्री ने उस समय आश्वासन दिया था कि कोरोना महामारी के बीच उनकी सरकार खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम करेगी.

गौरतलब है कि आईपीएल शिड्यूल के अनुसार लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी. लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे.

आईपीएल कार्यक्रम के अनुसार छह मई तक पहले चार सप्ताह में 33 मैच खेले जाएंगे लेकिन बंगाल में आठ चरण के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस दौरान कोलकाता में एक भी मैच नहीं खेला जाएगा.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें