KKR vs SRH IPL 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स के खब्बू बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में इतिहास रच डाला है. उन्होंने आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रन बनाते ही आईपीएल में अपने चार हजार रन पूरे कर लिये. कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाये और केकेआर को जीत दिलाकर लौटे.
इसके साथ ही आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक ने अपना नाम दर्ज करा लिया. दिनेश आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी बन गये हैं.
उन्होंने 209 मैचों की 188 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. कार्तिक ने आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हुए अब तक 19 अर्धशतक जमाये हैं.
हालांकि कार्तिक ने अब तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं जमा पाये हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 97 रन है. आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने अब तक चार टीमों की ओर से खेल चुके हैं. पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स. कार्तिक केकेआर के कप्तान भी रहे.
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने हैदराबाद के लक्ष्य 115 रन को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर हासिल कर लिया.
केकेआर की ओर से बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाये. जबकि नीतिश राणा ने 25 रन बनाये.