IPL 2021: अथिया शेट्टी की याद में केएल राहुल का हो गया ऐसा हाल, देखें अनसीन तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

Indian Premier League 2021 पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल 2021 भी ठीक साबित नहीं हुआ. यूएई में दूसरे चरण के पहले ही मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ दो रन से हार मिली. राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम को दुर्भाग्यपूर्ण हार से नहीं बचा पाये.

| instagram

logo_app

इधर पहले ही मैच में मिली हार से परेशान राहुल को यूएई में अपनी कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की जमकर याद सता रही है.

| instagram

logo_app

इसका खुलासा केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये किया है. राहुल ने अथिया को टैग करते हुए एक तसवीर शेयर किया, जिसमें वो कैट की पोशाक में एक Mascot के साथ नजर आ रहे हैं.

| instagram

केएल राहुल ने बताया कि कूल कैट के साथ उन्होंने शानदार दिन गुजारा. अथिया को टैग करते हुए राहुल ने लिखा, जब भी वो उनका फोन नहीं उठाती हैं, तो उनका हाल ऐसा ही हो जाता है. राहुल Mascot के साथ तसवीर में उदास नजर आ रहे हैं.

| instagram

अथिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ दिनों पहले अपनी एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि वो सोच रहीं हैं और लगातार सोच रही हैं. अथिया की उदास तसवीर पर फैन्स ने केएल राहुल को लेकर कमेंट्स किया.

| instagram

आईपीएल शुरू होने से पहले केएल राहुल के साथ अथिया भी लंदन दौर पर गयीं थीं. दोनों की कई तसवीरें वहां से वायरल हुई थी. मालूम हो बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

| instagram

सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट्स भी करते नजर आते हैं. कई बार दोनों ने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर कर दिया है. अथिया शेट्टी ने केएल राहुल को जन्मदिन पर खास बधाई भी दी थी और दिल का इमोजी भी केएल राहुल के लिए शेयर किया था.

| instagram