11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs KKR: आज IPL में बेस्ट vs बेस्ट का मुकाबला, दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों होगी जंग तो किसका पलड़ा रहेगा कितना भारी

IPL 2021, RCB vs KKR: आईपीएल में आरसीबी और केकेआर के दरमियान अभी तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है.

IPL 2021, RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आज पहला सुप संडे है. आज एक नहीं बल्कि दो मुकाबले खेले जाने हैं. रविवार को पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा. ये मुकाबला चेन्नई में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में लगातार दो जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज भी अपना लय बरकरार रखना चाहेगी वहीं केकआर की पिछले मैच में मिली हार के बाद जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.

दुनिया में सीमित ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मोर्गन और विराट कोहली के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है, क्योंकि उसने अपने पिछले दोनों मैच जीते है. अपनी कुशल रणनीति और मानव प्रबंधन के लिए मशहूर इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन केकेआर का अभियान पटरी पर लाने के लिए बेताब होंगे. आईपीएल में आरसीबी और केकेआर के दरमियान अभी तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. कोलकाता ने 27 में से 15 मैच अपने नाम किए जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को 19 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

बता दें कि केकेआर (KKR) को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी. विराट की आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. वहीं कोलकाता की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा था.

दो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

  • RCB

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, डैन क्रिश्चियन

  • KKR

शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें