11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL में जब टूटे थें सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए तीन सुपर ओवर, कुछ ऐसे KXIP ने रचा था इतिहास

साल 2020 में दुबई में IPL के खेले गये 13वें सीजन में पंजाब और मुंबई का यह मैच इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक मैच में दो सुपर ओवर हुए हों.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की 14वें सीजन की शुरूआत आज से सात दिन बाद यानी 9 अप्रैल को होने जा रही है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को इस लीग का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि IPL में कमाल के मुकाबले देखने को मिलते हैं. IPL में खेले जाने वाले मुकाबलों में हर दिन रिकॉर्ड भी बनते हैं. इसी कड़ी में पिछले साल हुए किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच ऐसा मुकाबला हुआ जिसने इतिहास रच दिया.

एक दिन में हुए थें तीन सुपर ओवर 

साल 2020 में दुबई में IPL के खेले गये 13वें सीजन में पंजाब और मुंबई का यह मैच इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक मैच में दो सुपर ओवर हुए हों. किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में पहले तो मैच टाई हुआ, फिर सुपर ओवर भी टाई हो गया, जिसके बाद एक और सुपर ओवर खेला गया, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज कर ली. आपको बताने जा रहे हैं, इस मैच की पल-पल की पूरी कहानी. बता दें कि इससे पह ले इसी दिन ही सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के बीच खेला गया मैच भी टाई रहा था और नतीजा सुपर ओवर से निकला.

गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176-6 रनों का स्कोर बनाया. वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान के एल राहुल 77 और अंत में दीपक हुड्डा के नाबाद 23 रनों की बदौलत 20 ओवर में 176-6 रनों का स्कोर बनाकर मैच को टाई किया. पंजाब की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थें पहले 5 गेंदों में क्रिस जॉर्डन और दीपक हुड्डा ने 7 रन बनाए पर अंतिम गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में जॉर्डन रन आउट हो गये हैं. और मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया. साल 2020 में IPL के खेले में एक दिन में तीन सुपर ओवर होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

मैच का पहला सुपर ओवर- पंजाब- 5/2, मुंबई- 5/1

  • पंजाब के बल्लेबाज: केएल राहुल, निकोलस पूरन, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह

  • पहली गेंद: केएल राहुल, एक रन

  • दूसरी गेंद, विकेट: निकोलस पूरन, आउट (अनुकूल रॉय ने लिया कैच)

  • तीसरी गेंद: केएल राहुल, एक रन

  • चौथी गेंद: दीपक हुड्डा, एक रन

  • 5वीं गेंद: केएल राहुल, दो रन

  • छठी गेंद: केएल राहुल, LBW आउट

मैच का दूसरे सुपर ओवर मुंबई 11/1, पंजाब- 15/0

  • मुंबई के बल्लेबाज- हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, गेंदबाज- क्रिस जॉर्डन

  • पहली गेंद: कायरन पोलार्ड, एक रन

  • दूसरी गेंद: हार्दिक पंड्या, वाइड दूसरी गेंद: हार्दिक पंड्या, एक रन

  • तीसरी गेंद: कायरन पोलार्ड, चौका

  • चौथी गेंद: कायरन पोलार्ड, एक रन, पंड्या रन आउट

  • 5वीं गेंद: कायरन पोलार्ड, नो रन छठी गेंद: कायरन पोलार्ड, दो रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें